Today Breaking News

गाजीपुर: तवरेज खां ने जिले का नाम किया प्रदेश में रोशन, PCS 2018 की परीक्षा में प्राप्त किया 42वां स्थान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सेवराई तहसील के ऐतिहासिक गांव बारा के सपूत ने गाजीपुर का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है। बारा के मु. शम्‍स तवरेज खां ने पहली बार में ही पीसीएस के परीक्षा उत्‍तीर्ण की और 42वां रैंक प्राप्‍त किया। 
शम्‍स तवरेज खां के पिता जी मुगलसराय में रेलवे में कार्यरत है, उनके पिताजी ने बताया कि शम्‍स तवरेज खां की प्रारंभिक शिक्षा बारा में हुई इसके बाद मुगलसराय से दशवीं की परीक्षा पास किया। अलीगढ़ विश्‍वविद्यालय से उन्‍होने इलेक्ट्रिकल से बीटेक किया। शम्‍स तवरेज खां ने दो बार आईएएस की परीक्षा दी और इंटरव्‍यूह तक पहुंच गये थे, पीसीएस 2018 की परीक्षा में वह पहली ही बार में 42वां स्‍थान हासिल किया और जिले का नाम रोशन किया। जिला पंचायत सदस्‍य जमाल खां ने शम्‍स तवरेज खां को बधाई दी है और कहा है कि उनके इस सफलता से बारा का नाम पूरे प्रदेश में रोशन हुआ है।

'