Today Breaking News

Bhojpuri Sad Gana Video Song: पवन सिंह के सैड रोमांटिक सॉन्ग का जबरदस्त धमाल, Video 16 करोड़ के पार

पवन सिंह (Pawan Singh) का यह सैड रोमांटिक सॉन्ग सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. देखें Video
नई दिल्ली: भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का एक थ्रोबैक भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है. इस वीडियो में पवन सिंह (Pawan Singh) का रोमांटिक अंदाज नजर आ रहा है. गाने में पवन सिंह के साथ एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की केमिस्ट्री खूब जम रही है. पवन सिंह (Pawan Singh Video) के इस भोजपुरी सॉन्ग वीडियो को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. उनके इस गाने का नाम 'सगरो धुंआ धुंआ उठल' (Sagro Dhuan Dhuan Uthal) है.

पवन सिंह (Pawan Singh) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) के गाने 'सगरो धुंआ धुंआ उठल' (Sagro Dhuan Dhuan Uthal) की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे अभी तक 16 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं. मधुकर आनंद ने इसका म्यूजिक दिया है. गाने को भोजपुरी एचडी फिल्म के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है.
पवन सिंह (Pawan Singh) को भोजपुरी सिनेमा का पावरस्टार क्यों कहा जाता है उन्होंने 'सगरो धुंआ धुंआ उठल' (Sagro Dhuan Dhuan Uthal) गाने से एक बार फिर से यह साबित भी कर दिया है. पवन सिंह का हाल ही में नया सॉन्ग 'नंबर ब्‍लॉक चल रहा है' रिलीज हुआ था. इस गाने को भोजपुरी दर्शकों ने खूब प्यार दिया. इससे पहले उनका पहला हिंदी सॉन्ग 'कमरिया हिला रही है' रिलीज हुआ था, जिसने एक नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है. इस गाने में उनकी जोड़ी एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब के साथ खूब जमी थी.
'