परदेसी प्रेमी निकला धोखेबाज,अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ऐंठ लिए साढ़े 3 लाख रुपये
गाजीपुर न्यूज़ टीम, जौनपुर. अनजान नंबर से काल आने पर परदेसी के प्रेम जाल में फंसकर पश्चिम बंगाल भागना युवती के लिए भारी पड़ गया। शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के बाद वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर उसने युवती के स्वजनों से साढ़े तीन लाख रुपये ऐंठ लिए, अभी और 15 लाख रुपये की मांग करने पर मामला पुलिस तक पहुंच गया। कोतवाली पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र की वर्ग विशेष की पीडि़ता ने आरोप लगाया है कि कुछ दिन पूर्व उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से काल आई। फोन करने वाला पश्चिम बंगाल का था। बातों का सिलसिला कब प्यार में बदल गया, पता ही नहीं चला। प्रेम परवान चढ़ा तो युवक ने उससे घर से भाग चलने की बात कही। युवती उसके झांसे में आकर घर से जौनपुर स्टेशन स्टेशन पहुंच गई। वहां से प्रेमी उसे लेकर पश्चिम बंगाल चला गया।
शादी का झांसा देकर वह साथ रहने लगा। इसी दौरान उसने कई फोटो व वीडियो बना लिये। इधर, खोजबीन के दौरान सुराग मिलने पर युवती का भाई ढूंढ़ते हुए वहां पहुंचा तो युवती को साथ लेकर चला आया। इसके बाद प्रेमी का असली चेहरा सामने आया। अश्लील वीडियो व फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर उसने युवती के माता-पिता से साढ़े तीन लाख रुपये ऐेंठ लिए। इसके बाद और 15 लाख रुपये की मांग करने लगा। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित रिजवान निवासी गोरबढ़ सबंग मेदिनीपुर (पश्चिम बंगाल) के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।