Today Breaking News

Ghazipur : कागजों में पुष्टाहार वितरित कर मनाया जा रहा पोषण माह

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सितम्बर माह को भारत सरकार द्वारा पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार कुपोषित बच्चों व गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार भी दिया जाना है, लेकिन यह कार्य सिर्फ कागजों में ही हो रहा है। पोषण माह के तहत आम लोगों को जागरूक करने, किचेन गार्डेन बनाने, पौष्टिक फल, सब्जी के पौधे लगाने व नियमित खानपान के तरीके बताए जा रहे हैं। जागरुकता का कार्यक्रम भी कुछ चिन्हित जगहों पर आयोजित कर औपचारिकता पूरी कर ली गई है।

बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा सितम्बर माह को पोषण अभियान के रूप में मनाया जा रहा है। इसमें आंगनबाड़ी केंद्रों को पोषण वाटिका के रूप में तैयार करने का निर्देश जारी किया गया है, लेकिन माह समाप्त होने वाला है और अब तक बहुत से केंद्रों पर एक पौधे भी नहीं लगाए गए। सरकार का यह भी निर्देश है कि आंगनबाड़ी केंद्रों को किचेन गार्डन के रूप में तैयार किया जाए और इसकी सब्जी कुपोषित बच्चों को उपलब्ध कराएं, लेकिन यह भी रामभरोसे ही चल रहा है। पोषण माह के तहत तहसील व ब्लाक मुख्यालयों पर पोषण समिति की बैठक में अधिकारी संबंधित विभाग को उनके दायित्वों के बारे में बताते हुए निर्देशित करते हैं, लेकिन इसका कोई असर नहीं देखने को मिल रहा है। कुछ कुपोषित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार वितरित कर इसमें भी औपचारिकता पूरी कर ली जा रही है। रेवतीपुर ब्लाक के मेदनीपुर, कालूपुर सहित तमाम ऐसे गांव हैं, जहां न तो कोई अब तक जागरूकता कार्यक्रम हुए और ना ही पुष्टाहार वितरित हो सका। जिले में कितने कुपोषित बच्चे चिन्हित किए गए हैं इस जानकारी के लिए डीपीओ को कई बार कॉल किया गया, लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया।

'