डीएल, आरसी और परमिट मिलने में हो रही देरी तो न हों परेशान, अब घर बैठे निकाल लें प्रिंट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. आरसी नहीं मिल पायी है, डीएल कहां है या फिर अभी पहुंचने में देरी है तो परेशान न हों। इन सभी सेवाओं का प्रिंट निकाल आवेदक घर बैठे ही प्रिंट निकालकर संतुष्ट हो सकते हैं। साथ ही जरूरत पड़ने पर अपना काम भी चला सकते हैं। इस संबंध में परिवहन आयुक्त ने एनआईसी से इस विशेष व्यवस्था को शुरू कराया है। ट्रायल पूरा हो चुका है। आवेदक परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाकर संबंधित सेवा का प्रिंट निकलवा सकतें हैं। उन्हें बार-बार पता करने के लिए आरटीओ कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
कोरोना काल में लोग आरसी, परमिट और डीएल की जानकारी करने के लिए काउंटरों पर जमा रहते हैं। आरटीओ कार्यालयों से भीड़ कम करने के लिए परिवहन विभाग ने आवेदकों को संतुष्ट करने के लिए प्रिंट कराने की नई व्यवस्था दी है। इससे एक पंथ दो काज होंगे। एक तो आवेदक संतुष्ट होंगे साथ ही प्रिंट साथ होने पर वह इसे दिख प्रक्रिया विचाराधीन बता अपना फौरी तौर पर काम चला सकता है।
ये होगी प्रक्रिया
एआरटीओ प्रभात पांडेय ने बताया कि आवेदक parivahan.gov.in पर जाकर संबंधित सेवा ऑनलाइन भरकर अपना प्रिंट ले सकता है। मान लीजिए कि आवेदक काे वाहन पंजीयन की जानकारी करनी है तो उसे वाहन-4 पोर्टल पर जाकर वाहन-4 में जाकर गाड़ी नंबर, चेसिस नंबर और अन्य जानकारी भरनी होगी। उसके बाद आरसी के ही सेट प्रारूप में उसका प्रिंट वह निकलवा सकता है।
'इस व्यवस्था को ट्रायल के बाद लागू कर दिया गया है। इसके पीछे मंशा है कि लोग अब इन सुविधाओं का घर बैठे ही प्रिंट निकाल सकते हैं। उन्हें जानकारी के लिए बेवजह आरटीओ कार्यालय न दौड़ना पडे़ और कोरोना काल में कार्यालयों से भीड़ कम रहे।' -धीरज साहू, परिवहन आयुक्त