Today Breaking News

माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को अब दिल्ली पुलिस का नोटिस

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. माफिया व विधायक मुख़्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. एक तरफ लखनऊ पुलिस की तरफ से उनकी गिरफ्तारी पर इनाम घोषित कर दिया गया है, वहीं दूसरी तरफ अब अब्बास अंसारी को दिल्ली पुलिस ने नोटिस भेजा है. अब्बास पर नियमों के खिलाफ लाइसेंस पर असलहा खरीदने का आरोप है.


बता दें आरोप है  कि नेशनल लेवल के शूटर अब्बास अंसारी पर आरोप लगे थे कि उन्होंने  एक लाइसेंस पर 7 असलहे खरीदे थे. इस मामले में यूपी एसटीएफ ने एफआईआर दर्ज कराई थी. जांच के दौरान अब्बास के सातों असलहे जमा करा लिए गए थे. आरोप लगा कि इसके बाद नियमों के विरुद्ध जाकर अब्बास आठवां असलहा खरीद लिया. अब अब्बास के वसंतकुंज आवास पर पुलिस ने कारण बताओ नोटिस भेजा है.



पिछले साल छापेमारी में लखनऊ पुलिस को मिले थे कई विदेशी असलहे
बता दें इसी वसंत कुंज स्थित आवास पर लखनऊ पुलिस ने पिछले साल छापेमारी की थी. छापेमारी में पुलिस ने 6 असलहे और चार हजार से ज्यादा कारतूस बरामद किए गए थे. बरामद असलहों में इटली, आस्ट्रिया और स्लोवेनिया मेड रिवाल्वर, बंदूक और कारतूस शामिल हैं. इटली और स्लोवेनिया से खरीदी गई डबल बैरल और सिंगल बैरल गन भी है. इसके अलावा मैग्नम की रायफल, अमेरिका मेड रिवाल्वर, आस्ट्रिया की स्लाइड और ऑटो बोर पिस्टल भी जब्त की गई. आस्ट्रिया की बनी मैगजीन और साढ़े चार हजार कारतूस भी पुलिस को मिले.

लखनऊ पुलिस ने घोषित किया गिरफ्तारी पर इनाम
उधर लखनऊ पुलिस ने मुख्तार के दोनों बेटों अब्बास और उमर अंसारी पर शिकंजा कस दिया है. दोनों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है. जल्द ही दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर उनकी गिरफ़्तारी की जाएगी. लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने बताया कि यह कार्रवाई सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण के मामले में दर्ज मुकदमे में की गई है. उन्होंने कहा कि इस मामले में गैर जमानती वारंट के लिए प्रार्थना पत्र कोर्ट में दिया गया है. बता दें कि इस मामले में जियामऊ के लेखपाल सुरजन लाल ने मुख्तार अंसारी और उनके बेटे उमर व अब्बास के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में जालसाजी, साजिश रचने, जमीन पर अवैध कब्जा करने के आरोप में केस दर्ज कराया था.



'