Today Breaking News

मऊ जिले में मुख्तार अंसारी के गुर्गे की नौ बसें जब्त

गाजीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ जनपद के सदर विधायक मुख्तार अंसारी के गिरोह की कमर तोड़ने में जुटा प्रशासन एक-एक कर उनके गिरोह के लोगों को निशाने पर ले रहा है। इसी क्रम में दो दिनों से उनके वसूली गैंग डी-32 के गुर्गा के रूप में चिह्नित सुरेश सिंह पर कार्रवाइयों का दौर जारी है। अभी मंगलवार को पुलिस ने जहां सुरेश की चार बसें सीज की थीं, वहीं दो दिन बाद गुरुवार को उसके नौ वाहनों को जब्त कर लिया है। जब्त किए गए वाहनों की कीमत 01 करोड़ 05 लाख 40 हजार रुपये बताई गई है।
योगी सरकार ने अपराधियो के विरुद्ध अभियान छेड़ दिया है। पूर्वांचल में मु़ख्तार अंसारी के सिडिकेट को तोड़ने की पूरी तैयारी है। मु़ख्तार अंसारी गिरोह आई एस 191 के विरुद्ध मऊ, गाजीपुर, आजमगढ़ सहित अन्य जनपदों में धुंआधार कार्रवाई हो रही है। स्थानीय जनपद में पुलिस ने 55 ऐसे लोगो को चिह्नित किया है, जो रसूख वाले हैं और विभिन्न रूपों में विभिन्न कामों के माध्यम से मुख्तार अंसारी के आपराधिक जगत के एजेंडे को आगे बढ़ाते हैं। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर का कहना है कि पुलिस एक-एक कर सभी नामचीनों पर कार्रवाई करेगी। गुरुवार को अंसारी के वसूली गैंग माफिया सुरेश सिंह के 1 करोड़ 05 लाख 40 हजार के नौ वाहन पुलिस ने जब्त किए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराध और अवैध रूप से बनाई गई संपत्ति से इन वाहनों को अर्जित किया गया है। वाहन जब्तीकरण की यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है। जब्त किए गए वाहनों में 67 लाख की तीन बसें, हुंडई क्रेटा कार, टाटा इंडिका कार, दो हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिलें, एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, एक स्कार्पियो शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरेश सिंह वसूली गैंग डी-32 का गुर्गा है तथा जनपद में वसूली माफिया के रूप में चिह्नित है। इसके विरुद्ध थाना सरायलखंसी पुलिस द्वारा बीती 31 मई को 3(1) गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई थी तथा वर्तमान में वह जेल में निरुद्ध है।

मऊ जनपद सहित अन्य जनपदों में मुख्तार अंसारी का सिक्का चलता है। चाहे लोक निर्माण विभाग हो या जिला पंचायत, आरईएस। चाहे अवैध बूचड़खाना हो या मछली व्यवसाय। हर जगह मुख्तार गिरोह का कब्•ा है। बिकरू कांउ के बाद प्रदेश सरकार द्वारा अपराधियों के खिलाफ अभियान छेड़े जाने के बाद पूर्वांचल में मुख्तार गिरोह निशाने पर है। धड़ाधड गिरोह के शूटर जहां पकड़े जा रहे हैं, वहीं सिडिकेट को तोड़ने में पुलिस प्रशासन पूरी शिद्दत से जुटा हुआ है। जिले में जहां गिरोह से जुड़े दर्जन भर लोगो को जेल भेज दिया गया है, तो मछली व बूचड़खाना व्यवसाय को बंद कर दिया गया है।

'