नेपाल के पानी ने भारत के इस जिले में मचाई तबाही, सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद
गाजीपुर न्यूज़ टीम, महराजगंज. नेपाल में हुई बारिश के चलते महाव नाले का जलस्तर रविवार को अचानक बढ़ गया। पानी का दबाव बढ़ने से नौतनवा विकास खंड के अमहवा गांव के सामने रविवार की शाम नाले का पश्चिमी तटबंध इस्लाम के खेत में करीब 25 फीट टूट गया। देखते ही देखते सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई। रविवार की भोर में नेपाल की पहाड़ियों पर हुई मूसलाधार बारिश के बाद दोपहर होते- होते महाव नाला उफान पर आ गया।
पहले भी टूटा था तटबंध
नाले का रौद्र रूप देख इसके समीप बसे गांवों के किसान बांध टूटने की आशंका से सहम उठे। पानी के बढ़ते दबाव को न झेल पाने के कारण नाले का रेत से बना बांध बरगदवा क्षेत्र के अमहवा गांव के सामने टूट गया। इस वर्ष बीते 14 जुलाई को भी तटबंध दो स्थानों पर टूटा था। बांध टूटने की सूचना पर उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से अविलंब कटान स्थल को भरने के लिए निर्देशित किया है। सिंचाई खंड दो के अधिशासी अभियंता धर्मेद्र कुमार ने बताया कि शीघ्र ही बंधे की मरम्मत करा दी जाएगी।
हर साल मचती है तबाही
नेपाली नदियों में उफान का असर हर साल महरजागंज और कुशीनगर जिले पर पड़ता है। नेपाल में भारी बारिश होने पर नेपाली नदियों से होकर यह पानी भारत के क्षेत्र में आता है और यहां नदियां उफान पर आ जाती हैं। पिछले वर्ष भी महराजगंज में नेपाली पानी से काफी तबाही हुई थी।