तीन बच्चों की मां ने कुंवारी बनकर की युवक से शादी, अब कर रहीे ये डिमांड
गाजीपुर न्यूज़ टीम, बरेली। बरेली में तीन बच्चों की मां द्वारा कुंवारी बनकर शादी करने पहले पति के साथ मिलकर युवक को ब्लैकमेल कर तीन लाख रुपए ऐठने का मामला सामने आया है। पीडित युवक ने पुलिस अफसरों से शिकायत कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। युवक का अारोप है कि महिला ने पहले खुद को कुंवारा बताकर उससे शादी कर ली। पता लगने पर जब उसने इस बात का विरोध किया तो दूसरे पति के साथ मिलकर युवक सहित उसके परिजनों पर जानलेवा हमला करने, छेड़छाड़, दुष्कर्म व दहेज का मामला दर्ज करा दिया। मुकदमा वापस लेने के नाम पर उससे काफी रुपए भी ऐठ चुकी है।
युवक ने पुलिस ऑफिस पहुंच कर करवाई की मांग की है। 2017 में हुई थी मुलाकात किला थाना क्षेत्र के स्वालेनगर का रहने वाला अमित कुमार कश्यप ड्राइवर है। अमित ने बताया कि 2017 में उसकी मुलाकात रामनगर कॉलोनी कोतवाली सदर लखीमपुर खीरी निवासी युवती से हुई थी। उसने खुद को कुंवारा बताया था। जिसके बाद दोनों ने एक मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया।
आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद महिला के बारे में पता चला कि वह पहले से शादी शुदा है। उसका एक 20 वर्षीय बेटा और दो छोटी बेटी भी हैं। अमित ने इसका विरोध किया, जिसके बाद महिला अमित की मां के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गई। विरोध करने और सच्चाई सामने आने के बाद महिला ने अपने पहले पति के साथ मिलकर अमित उसके पिता और रिश्ते के भाई के खिलाफ लखीमपुर खीरी में झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया।
बाद में महिला ने अमित से मुकदमा वापस लेने के नाम पर अब तक तीन लाख रुपए ऐठ चुकी है। इसके बाद भी वह आए दिन धमका कर पैसों की डिमांड करती रहती है। युवक ने महिला पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। इस मामले में किला पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।