मोहन भागवत बोले- बेरोजगार हुए लोगों को रोजगार मुहैया कराएं
गाजीपुर न्यूज़ टीम, कानपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत ने कानपुर प्रवास के पहले दिन कानपुर प्रांत प्रचारकों के साथ कोरोना कालखंड में हुए कार्यों और भविष्य के सेवाकार्यों पर चर्चा की। संघ प्रमुख ने लॉकडाउन के दौरान कानपुर प्रान्त में किए गए सेवा कार्यों को सराहा। कहा कि समाज में कई सामाजिक संगठनों, मठ-मंदिर और गुरुद्वारों ने भी बेहतर कार्य किए हैं। इस अवधि में बहुत बड़ी सज्जन शक्ति उभरकर सामने आई है। स्वयंसेवकों को ऐसी शक्तियों से संपर्क करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब बाहर से आए मजदूरों के लिए रोजगार उपलब्ध कराने पर काम करना होगा।
सिविल लाइंस स्थित क्षेत्र प्रचारक वीरेंद्रजीत सिंह के आवास पर संघ प्रमुख ने गुरुवार की बैठक में प्रांत के अलावा स्वयंसेवकों के व्यक्तिगत रूप से किए गए प्रेरणादायी कार्यों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अब शहरी क्षेत्रों में श्रमिकों के लिए और गांवों में किसानों के लिए कार्य करना होगा। स्वयंसेवकों को नसीहत दी कि इस बात का ध्यान रखना होगा कि उनका यह सामाजिक दायित्व है। कोई कार्य प्रचार की भावना से न करें।
प्रकृति प्रेम कार्यक्रम की सराहना
संघ प्रमुख ने कानपुर प्रांत की ओर से बुद्ध पूर्णिमा पर उपवास, कुटुंब प्रबोधन की दृष्टि से परिवारजन का एक साथ भोजन और प्रत्येक प्रकृति प्रेमी परिवार द्वारा पर्यावरण की दृष्टि से हवन कार्यक्रम की भी सराहना की। कहा कि युवाओं के संस्कारी होने से कुरीतियां दूर होंगी और युवा पीढ़ी में दुव्यर्सन का बढ़ रहा दंश खत्म होगा। इससे भारत की युवा शक्ति की पहचान पूरे विश्व में होगी।
गेट पर पुलिस का कड़ा पहरा
तिकुनिया पार्क, कचहरी सिविल लाइंस स्थित वीरेंद्रजीत सिंह के आवास पर संघ प्रमुख का 12 सितंबर की सुबह तक प्रवास होगा। इसके मद्देनजर गेट पर पुलिस का कड़ा पहरा रहा।
बस्तियों में जाकर बांटा भोजन
प्रांतीय पदाधिकारियों ने संघ प्रमुख को बताया कि लॉकडाउन के दौरान शहर में कई जगह भोजन बनाने से लेकर वितरण तक के रसोई चलाई गईं। इनसे स्वयंसेवक भोजन पैकेट लेकर बस्तियों और झोपड़पट्टियों में जाकर नियमित वितरण करते रहे।