मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी, 98% परीक्षार्थी सफल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय(एमएमएमयूटी) में प्रवेश परीक्षा का परिणाम बुधवार को जारी हो गया। कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षा से एक तिहाई छात्र गैरहाजिर रहे। इसके कारण प्रवेश परीक्षा देने वाले ज्यादातर आवेदकों ने क्वालीफाई किया है। अब प्रवेश के लिए इसी में से मेरिट के आधार पर काउंसलिंग के जरिए चयन होगा।
एमएमएमयूटी में संचालित बीटेक, एमटेक, बीबीए, एमबीए, एमसीए व एमएससी पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया 16 जनवरी से शुरू हुई थी। अभ्यर्थियों से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फार्म भरवाया गया। इस प्रवेश परीक्षा पर कोरोना संक्रमण का असर दिखा। फार्म भरने की तिथि दो बार बढ़ाई गई। सोशल डिस्टेंसिंग के लिए इस बार परीक्षा केन्द्रों की संख्या को बढ़ाया गया। इस वर्ष 13 जिलों में 40 परीक्षा केन्द्र बनाए गए। महामारी को देखते हुए अभ्यर्थियों को पूर्व में उनके द्वारा चयनित तीन परीक्षा केंद्र के विकल्पों को भी बदलने की सुविधा भी दी गई थी। प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 18487 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। बीते आठ अगस्त को परीक्षा हुई। कोरोना संक्रमण के कारण 12254 छात्रों ने ही परीक्षा दी। जिसमें 12117 छात्र चयनित हो गए।
ऑनलाइन देख सकते हैं रिजल्ट
कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय ने बताया कि परीक्षा परिणाम जारी हो गया है। छात्र इसे एडमिशन पोर्टल पर अपने लॉगिन आईडी व पासवर्ड के माध्यम से देख सकते हैं। इसमें काउंसलिंग ऑनलाइन कराई जाएगी। उसके तिथि की घोषण भी जल्द ही की जाएगी।
इन विषयों में हुई परीक्षा व मौजूद रहे छात्र
विषय पंजीकृत मौजूद चयनित
बी टेक 13970 9121 9080
बीटेक सेकंड ईयर 2227 1658 1651
बीबीए 214 151 149
एमबीए 585 365 353
एमसीए 504 379 377
एमटेक 833 469 459
एमएससी 154 111 109
ये हैंं टॉप 5
बीटेक
- नितेश मौर्य, गोरखपुर
- वेदांग रुंगटा, गोरखपुर
- मिलिंद जैन, गोरखपुर
एमबीए
- प्रशांत श्रीवास्तव, गोरखपुर
- दिव्यांश कुमार सिंह, गोरखपुर
- नीशु पाठक, नई दिल्ली
एमसीए
- शुभांशु मौर्या, वाराणसी
- चिराग मिश्रा, कानपुर
- श्याम शुक्ला, कानपुर
एमटेक कंप्यूटर साइंस
- राजशेखर सिंह, देवरिया
- विकास यादव, जौनपुर
- अर्चना सिंह, गोरखपुर
एमटेक सिविल इंजीनियरिंग
- मुक्तेश्वर चंद, गोरखपुर
- शिवम कंबोज, सहारनपुर
- धर्म प्रकाश यादव, मऊ
एमटेक इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग
- विपुल विश्वकर्मा, गोरखपुर
- अरुण यादव, देवरिया
- शुभम सिंह, गोरखपुर
एमटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
- मयंक श्रीवास्तव, लखनऊ
- शादाब हुसैन, गोरखपुर
- अनुपम पांडेय, गोरखपुर
एमटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग
- अजीत कुमार, देवरिया
- अभिषेक कुमार राय, देवरिया
- निशांत सिंह, गोरखपुर
एमएससी-केमिस्ट्री
- शेफाली मिश्रा, गोरखपुर
- सुरेंद्र कुमार जायसवाल, गोरखपुर
- सौम्या जायसवाल, गोरखपुर
एमएससी-मैथ
- विक्रांत राय, गाजीपुर
- अविनाश कुमार श्रीवास्तव, कुशीनगर
- अर्चना यादव, गोरखपुर
एमएससी-फिजिक्स
- राधिका पासवान, गोरखपुर
- खुशबू राय, संतकबीर नगर
- सुशांत पांडेय,कुशीनगर
बीबीए
- भारत गुप्ता, गोरखपुर
- शशांक मोदी, गोरखपुर
- आदित्य कुमार मिश्रा, बिहार
बीटेक सेकंड ईयर
- धीरेंद्र कुमार यादव, प्रयागराज
- कृष्णा सक्सेना, मुरादाबाद
- पीयूष चौरसिया, देवरिया
आत्मदीप एकेडमी के छात्र ने हासिल किया पहला स्थान
एमएमएमयूटी प्रवेश परीक्षा में आत्मदीप एकेडमी के छात्रों का डंका बजा। एकेडमी में पढ़ने वाले छात्र नितेश मौर्या ने बीटेक प्रवेश परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया। छात्र के इस प्रदर्शन से संचालक गदगद है। निदेशक संकर्षण त्रिपाठी ने बताया कि यह सफलता छात्र के लगन व मेहनत का परिणाम है। हम छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।