Today Breaking News

मऊ में अचानक फेल हुई थाने की जीप की स्टीयरिंग, एसओ सहित चार पुलिसकर्मी घायल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के बुढ़ावर के पास थाने की जीप की स्‍टीयरिंग अचानक फेल हो गई। जीप दीवार तोड़ते हुए सड़क के किनारे स्थित गुरुकुल में घुस गई। इस दुर्घटना में एसओ सहित चार पुलिस कर्मी घायल हो गए। मौके पर पहुंची एंबुलेंस से सभी को दोहरीघाट स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां जीप चला रहे पुलिसकर्मी की हालत गम्‍भीर देख डॉक्‍टरों ने उन्‍हें वाराणसी में हॉयर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। 
एसओ एसएन यादव बुधवार की सुबह बैंक चेकिंग के लिए अपने हमराही सिपाहियों के साथ कोरौली जा रहे थे। जैसे ही बुढ़ावर के पास जीप पहुंची कि स्‍टीयरिंग अचानक फेल हो गई।  दीवार तोड़ते हुये जीप सड़क किनारे स्थिति गुरुकुल में घुस गई। इस दौरान एसओ, ड्राइवर अनिल, सिपाही सौरभ, सुनील समेत चार पुलिस कर्मी घायल हो गए। घायल पुलिस कर्मियों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। वहां ड्राइवर अनिल की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।

'