Today Breaking News

गाजीपुर: वीर अब्दुल हमीद का शहादत दिवस आज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कोविड-19 को देखते हुए इस वर्ष वीर अब्दुल हमीद का शहादत दिवस सादगी से मनाया जाएगा। इस मौके पर परिजनों की ओर से धामूपुर स्थित शहीद पार्क में अब्दुल हमीद की प्रतिमा पर कुरानख्वानी का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा मौके पर घरवालों की ओर से पर्याप्त फूल की व्यवस्था रहेगी जिससे आने वाले उनको श्रद्धांजलि अíपत की जा सकेगी। सेना के कुछ अधिकारी गांव आकर श्रद्धांजलि देंगे।
वीर अब्दुल हमीद के पौत्र जमील अहमद ने जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य व जखनियां एसडीएम सूरज कुमार यादव को पत्रक लिखकर उनके तरीके से शहादत दिवस माने का आग्रह किया था। जमील अहमद ने बताया कि सेना के अधिकारी कर्नल वी अब्राहम का फोन उनके पास आया था। शहादत दिवस के मौके पर सेना के अधिकारी वीर अब्दुल हमीद को माल्यार्पण श्रद्धांजलि अíपत करेंगे। कहा कि उन्होंने पिछले वर्ष की तरह किसी प्रकार का कोई आयोजन नहीं रखा है। जिला प्रशासन को पत्र लिखकर शहादत दिवस मनाने का आग्रह किया है, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला है।
'