Today Breaking News

गाजीपुर: संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटकती मिली विवाहिता, सुसरालीजनों पर दहेज हत्या का मुक़दमा दर्ज़

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. खानपुर थाना क्षेत्र के सिगारपुर गांव निवासी विवाहिता अमृता राजभर (30) की मंगलवार की रात संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मायकेवालों ने सुसरालीजनों पर दहेज हत्या की तहरीर दी है।

सिगारपुर गांव निवासी विनोद राजभर की शादी केराकत थाना क्षेत्र के बांसबारी गांव निवासिनी अमृता के साथ 19 मई 2014 को हुई थी। शादी के बाद दोनों हंसी-खुशी जीवन बसर करते रहे। विनोद बाहर रहकर निजी कंपनी में काम करता था। वैश्विक महामारी में वह घर आया था। ग्रामीणों के मुताबिक शादी के छह साल बाद भी कोई औलाद न होने के कारण घर में अक्सर तूतू-मैंमैं होती रहती थी। रात में अमृता का शव ऊपर वाले कमरे में फंदे से लटकता देख चीख-पुकार पर लोगों की भीड़ जुट गई। परिवारजनों द्वारा शव को नीचे उतारा गया। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने आई। उधर, सूचना पाकर मायके पक्ष के लोग भी आ गए। मृतका के भाई मंगला राजभर ने कहा कि मेरी बहन काफी हिम्मती थी, वह आत्महत्या नहीं कर सकती है। आरोप लगाया कि पूर्व में अमृता के सास, ससुर, जेठ, जेठानी द्वारा दहेज व संतान न होने को लेकर उसके प्रताड़ित किया जाता था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा कराया जाएगा।


मृतका के भाई मंगला राजभर की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।-सुनील दुबे, मौधा चौकी इंचार्ज।


'