Today Breaking News

शताब्दी, हमसफर और एसी सुपरफास्ट सहित कई ट्रेनें चलेंगी कल से, आज से मिलेगा तत्काल टिकट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. शनिवार से शताब्दी, हमसफर एक्सप्रेस समेत 16 ट्रेनों का संचालन शुरू होगा। इन ट्रेनों में गुरुवार से आरक्षण शुरू हो गया। वर्तमान में लखनऊ से पुष्पक एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, गोमती एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं। 
रेलवे 12 सितंबर से देश भर में 80 और ट्रेनों को शुरू करने जा रहा है। इसमें 16 ट्रेनें ऐसी हैं जो लखनऊ से गुजरेंगी, कुछ यहीं से बनकर चलेंगी। हालांकि आरक्षण के पहले दिन काउंटर पर टिकटों की बिक्री कम रही। कई ट्रेनों में अभी सीटें खाली हैं।

तत्काल में आरक्षण आज से
12 सितंबर से शुरू होने वाली ट्रेनों में तत्काल रिजर्वेशन शुक्रवार से होगा। चारबाग आरक्षण केंद्र पर सुबह 10:00 बजे से तत्काल काउंटर खुल जाएगा। टिकट दलालों पर लगाम लगाने के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से अतिरिक्त सुरक्षा बल लगाया जाएगा। 

ऑनलाइन ज्यादा बुक हुए टिकट
शताब्दी, हमसफर और एसी स्पेशल जैसी ट्रेनों में गुरुवार से आरक्षण खुला तो चारबाग आरक्षण केंद्र पर यात्रियों की संख्या काफी रही। लिहाजा इन ट्रेनों से ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर काफी जोर रहा। एसी एक्सप्रेस में 350 व शताब्दी चेयरकार में 800 के करीब खाली रहीं। 

इन ट्रेनों का शुरू होगा संचालन
लखनऊ-नई दिल्ली एसी स्पेशल, लखनऊ जं.-नई दिल्ली स्वर्ण शताब्दी स्पेशल, गोरखपुर-दिल्ली हमसफर स्पेशल, वाराणसी- लखनऊ जं. कृषक स्पेशल, गोरखपुर-यशवंतपुर स्पेशल, डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम स्पेशल, डिब्रूगढ़-अमृतसर स्पेशल, धनबाद- फिरोजपुर गंगा सतलज स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। 

'