Today Breaking News

थाने में देवर ने विधवा भाभी की मांग भरी, सात जन्म साथ निभाने की खायी कसमें

गाजीपुर न्यूज़ टीम, सीतामढ़ी के महिला थाना में एक देवर ने अपने भाभी के साथ शादी रचाई है दरअसल यह पूरा मामला सीतामढ़ी के महिला थाना का है बताया जा रहा है जहाँ रंजीता देवी अपने पति के मौत बाद पिछले 1 वर्ष से देवर से प्यार करने लगी थी और अपने देवर के साथ ही शादी करना चाहती थी लेकिन गांव और समाज के कारण वह इस बात को बोल नहीं पा रही थी जिसके बाद रंजीता न्याय के लिए महिला थाना पहुंची जहां एसआई मालती देवी ने रंजीता को न्याय दिलवाया और उसकी शादी पुरे हिंदू रीति रिवाज के साथ महिला थाना में ही करवा दी।पहले तो दोनों का वरमाला करवाया गया फिर देवर ने भाभी के मांग में सिंदूर भर सात जन्म साथ निभाने की कसमें खाई।
गौरतलब हो कि रंजीता के पति की मौत बिजली के करेंट लगने से हो गई थी पिछले 1 वर्ष से रंजीता और उसका देवर एक दूसरे से प्यार करने लगे थे लेकिन देवर अपने भाभी के साथ शादी से बीच में इंकार करने लगा था।फिर बाद में यह मामला महिला थाने पहुंचा जहां महिला थाना पुलिस ने देवर और भाभी की शादी करवा दी।देवर का नाम संतोष सहनी है जो अपनी भाई की मौत के बाद अपनी भाभी से ही प्यार कर बैठा और उससे शादी की इच्छा भी जताई। संतोष सहनी की भाभी रंजीता का एक बच्चा भी है जो उसके पहले पति का है रंजीता और दिनेश सहनी की शादी 5 वर्ष पूर्व हुई थी उसके 3 साल बाद रंजीता के पति दिनेश सहनी की मौत हो गई तब से रंजीता अकेले रहने लगी ।धीरे धीरे उसे अपने ही देवर से प्यार हो गया इसके बाद समाज और पुलिस एवं दोनों परिवारों की सहमति से देवर और भाभी की शादी कराई गई । थाने में कराई गई शादी के बाद दोनों देवर और भाभी ने पति पत्नी बनने के बाद मौजूद महिला पुलिसकर्मी के पैर छूकर आशीर्वाद लिए।वही सीतामढ़ी पुलिस के इस कार्य की चहुँओर प्रसंशा की जा रही है।

'