Today Breaking News

अस्‍सी घाट पर हो रही लव यू शंकर की शूटिंग में अर्धनग्‍न डांस, वि‍वाद के बाद शूटिंग स्‍थगि‍त

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी। बॉलीवुड के एक्टर श्रेयस तलपड़े अभिनीत फिल्म 'लव यू शंकर' की शूटिंग इन दिनों वाराणसी में चल रही है। इसका एक हिस्सा प्रसिद्द अस्सी घाट पर सुबह-ए-बनारस के मंच के सामने स्टेज बनाकर फिल्माया जा रहा है। इस स्टेज पर फिल्माए जा रहे गाने में नाच रही महिलाओं के अश्लील कपड़ों और बैकड्राफ्ट में लगे देवी देवताओं के पोस्टर को लेकर जागृति फाउण्डेशन ने आपत्ति जताई है और जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा से इस शूटिंग को जल्द से जल्द रोकने की मांग की है। फि‍लहाल वि‍वाद के बाद शूटिंग को स्‍थगि‍त कर दि‍या गया है। 

जागृति फाउंडेशन के महाासचिव व सामाजिक कार्यकर्ता रामयश मिश्र ने इस सम्बन्ध में सम्बंधित थाने में मुकदमा दर्ज करवाने की बात भी कही है। 

रामयश मिश्रा ने बताया कि अस्सी घाट पर चल रही फिल्म लव यू शंकर की शूटिंग के दौरान खुलेआम भक्ति के गानों पर अश्लील डांस को शूट किया जा रहा है। अभीनेता श्रेयस तलपड़े व अभिनेत्री तनीषा मुखर्जी अभीनीत फिल्म लव यू शंकर फिल्म के निर्माता तेजस देसाई है और इसका निर्देशन राजीव रूईया कर रहे है। अस्सी घाट पर  फिल्म की शूटिँग के दौरान भक्ति गीत ओम जय जगदीश हरे भजन को एडवांस मॉडल रूप में रेप की तर्ज पर शूट किया जा रहा है,  जिसमें देवाताओं के लगे फोटो के आगे अर्धनग्न लड़के-लड़कियां डांस कर रहे थे।  


रामयश मिश्रा ने कहा कि काशी जहां भारतीय संस्कृति व सभ्‍यता सीखने के लिए लोग आते है। हजारो विदेशी पर्यटको काशी आकर भारतीय संस्कृति को आत्मसात करते है, उस असि घाट पर जहां गोस्वामी तुलसीदास ने रामचरित मानस की रचना कर मानव को जीवन जीने का मर्म सि‍खाया, उस अस्सी घाट पर खुलेआम नग्नता परोसी जा रही है। फिल्म के नाम पर अश्लीलता फैलायी जा रही है। 

जागृति फाउण्डेशन के महाासचिव व सामाजिक कार्यकर्ता रामयश मिश्र ने कहा कि काशी नगरी जहां पर वेद, पुराण, उपनिषद सहित धर्म की शिक्षा दीक्षा दी जाती है उस नगरी में धार्मिक गानों पर अश्लीलता परोसना धािर्मक भावनओं के साथ खिलवाड़ करना है। जिला प्रशासन से मांग की है कि वह इस फिल्म की श्ूाटिंग पर तत्काल रोक लगाये। उन्होंने कहा कि वह फिल्म के निर्माता निर्देशक पर मुकदमा दर्ज करायेंगे।

वहीं इस सम्बन्ध में रामयश मिश्रा के आपत्ति जताने के बाद एडीएम सिटी गुलाब चंद्र ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के लिए निर्माता निर्देशक ने परमिशन ली है। उसके बावजूद अगर वह धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहे रहे है तो उसकी जांच करके कार्रवाई की जायेगी।

'