Today Breaking News

LIC के इस शानदार प्लान से सिर्फ 150 रुपए में अपने बच्चे को बनाएं लखपति, जानें क्या है खासियत

हर किसी को अपने बच्चों के भविष्य की चिंता होती है और इसके लिए बेहतर प्लानिंग भी करने की जरूरत होती है. देश की सबसे भरोसेमंद कंपनी LIC बुजुर्गों के साथ-साथ बच्चों के भविष्य को भी सिक्योर करती है. LIC का न्‍यू चि‍ल्‍ड्रन्‍स मनी बैक प्‍लान (LIC New Children's Money Back Plan) खास बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. आइए आपको इस प्लान की खासियत के बारे में बताते हैं- 
18 साल पर मिलेगी 20 फीसदी अमाउंट
देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी की इस पॉलिसी के तहत पॉलिसीधारक को सम एश्योर्ड का 20 फीसदी रकम मनी बैक के रूप में मिलती है. मनी बैक की रकम पॉलिसीधारक को 18, 20, 22 वर्ष की उम्र पूरी होने पर मिलती है. इसके अलावा बात अगर मैच्योरिटी लाभ की करें तो पॉलिसी धारक को सम एश्योर्ड राशि का बची हुई 40 फीसदी राशि बोनस के साथ मिलता है. ये नियम तब लागू है जब पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु नहीं होती है.

डेथ बेनिफिट का क्या है नियम
डेथ बेनिफिट के तहत देखें तो पॉलिसी की टर्म के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में बीमा राशि के अलावा निहित साधारण प्रत्यावर्ती बोनस और अंतिम अतिरिक्त बोनस दिए जाने का प्रावधान है. एक और खास बात इस पॉलिसी में है कि डेथ बेनिफिट कुल प्रीमियम पेमेंट का 105 फीसदी से कम नहीं हो सकता है.

क्या है कैलकुलेशन
फर्स्ट ईयर प्रीमियम 4.5 फीसदी टैक्स के साथ –सालाना- 55239 (52860 + 2379) छमाही - 27917 (26715 + 1202) तिमाही - 14108 (13500 + 608) मंथली: 4703 (4500 + 203) वाईएलवाई मोड औसत प्रीमियम/प्रतिदिन: 151
'