Today Breaking News

LIC की 1 किस्त भरें और हर महीने पाएं 14000 रु, जानिए पूरा प्लान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नयी दिल्ली। अब वो जमाना नहीं रहा जब आप अपने फ्यूचर के लिए किसी पर निर्भर करें। अब वक्त है खुद अपने फ्यूचर के लिए तैयारी करने का। आपके फ्यूचर को सुरक्षित बनाने के लिए बैंक, पोस्ट ऑफिस, म्यूचुअल फंड और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (एनबीएफसी) कई तरह की स्कीम चलाते हैं। इनमें आप नौकरी करते हुए पैसा जोड़ सकते हैं, जिस पर आपको रिटर्न भी मिलता है। इनमें कुछ रेगुलर इनकम स्कीम भी होती हैं, जिनमें एक निश्चित समय के बाद आपको हर महीने अच्छी खासी रकम मिलती है। मगर उस रकम को पाने के लिए आपको सालों तक निवेश करना होता है। पर आज आपको यहां हम देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको सिर्फ एक बार प्रीमियम देना होगा और उसके बाद आपको जीवन भर हर महीने 14000 रु मिलते रहेंगे।
एलआईसी की जीवन अक्षय पॉलिसी
एलआईसी की जीवन अक्षय पॉलिसी आपके फ्यूचर को एक दम सेफ कर सकती है। इस योजना के तहत आपको निश्चित गारंटीड पेंशन मिलती रहेगी। एलआईसी की तरफ से हाल ही में शुरू की गई ये पॉलिसी रेगुलर इनकम की तलाश करने वालों के लिए एक शानदार विकल्प है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एलआईसी की ये पॉलिसी इसकी जीवन शांति पॉलिसी की ही तरह है। इसमें भी आपको फौरन पेंशन मिलनी शुरू होती है।

एक ही प्रीमियम से जीवन भर फायदा
एलआईसी की जीवन अक्षय पॉलिसी में आपको सिर्फ एक बार प्रीमियम देना होगा, जिसके बाद आप पूरी जिंदगी इस पॉलिसी का फायदा उठा सकते हैं। एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी को खरीदने के लिए कम के कम 1 लाख रु का निवेश करना होगा। इस पॉलिसी को 30 से 85 साल तक के व्यक्ति ले सकते हैं। दो अहम बातें जो इस पॉलिसी में शामिल की गई हैं उनमें पहली है कि इस पॉलिसी को लेने के लिए किसी मेडिकल की जरूरत नहीं होती। जबकि दूसरी अच्छी बात ये है कि जीवन अक्षय पॉलिसी में एन्यूटी के लिए आपको 10 विभिन्न ऑप्शन मिलेंगे।

क्या-क्या हैं ऑप्शन
जैसा कि बताया गया आपको एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी में कुल 10 ऑप्शन मिलते हैं। मगर इसका पहला यानी 'A' विकल्प चुन कर आप हर महीने 14000 रु की पेंशन के हकदार होंगे और वो भी केवल एक प्रीमियम देकर। ये ऑप्शन आप चुनें जब फौरन पेंशन लेनी हो।

पेंशन पाने के ये हैं ऑप्शन
इस पॉलिसी में आप पेंशन लेने के लिए भी अलग-अलग विकल्प चुन सकते हैं। जैसे कि मासिक आधार पर आपको 14,214 रु की पेंशन मिलेगी। वहीं तिमाही का ऑप्शन चुनने पर आपको हर 3 महीनों में 42,901 रु मिलेंगे। इसी तरह छमाही विकल्प में 6 महीने पर 86,465 रु और वार्षिक ऑप्शन चुनने पर साल में एक साथ 1,75,876 रु की पेंशन मिलेगी।

एक प्रीमियम और पेंशन शुरू
उदाहरण के लिए किसी व्यक्ति की आयु 35 वर्ष है तो उसे 3000000 रु का एक प्रीमियम देना होगा, जिसमें सम एश्योर्ड (सुनिश्चित राशि) होगा 29,46,955 रु। इस प्रीमियम पेमेंट के बाद यदि वे व्यक्ति पॉलिसी के विकल्पों में से ‘A' यानी ‘Annuity payable for life at a uniform rate' (हर महीने पेंशन का विकल्प) और 29,46,955 रु के सम एश्योर्ड का विकल्प चुनता है तो उसे 14,214 रु की मासिक पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी।

कब तक मिलेगा पैसा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस स्कीम के तहत पेंशन तब तक मिलती है जब पॉलिसीधारक जीवित रहे। पॉलिसीधारक की मृत्यु होने के बाद पेंशन मिलनी बंद हो जाती है।
'