गाजीपुर: कोरोना संक्रमण से लेखपाल की मौत, तहसील कर्मियों में शोक
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां, स्थानीय तहसील क्षेत्र के गरुवा मकसूदपुर गांव में लेखपाल सुरेंद्र कुमार (45) की कोरोना संक्रमण से बीएचयू में उपचार के दौरान गुरुवार को मौत हो गई। इससे तहसील कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई। अंतिम संस्कार वाराणसी में किया गया।
उनकी तबीयत एक सप्ताह से खराब थी। परिजन उन्हें इलाज के लिए वाराणसी ले गए। वहां जांच के दौरान कोरोना संक्रमित पाए गए थे। मौत की सूचना पाकर नायब तहसीलदार राकेश कनौजिया सहित तहसील के कर्मचारी वाराणसी के लिए रवाना हो गए और अंतिम संस्कार में शामिल हुए।