Today Breaking News

Ghazipur: नायब तहसीलदार के घर का ग्रिल काटकर लाखों की चोरी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मरदह: मऊ जनपद के सदर नायब तहसीलदार व थाना क्षेत्र के मटेहूं निवासी अनुराग सिंह के घर का ग्रिल काटकर शुक्रवार की देर रात चोर 50 हजार नगदी समेत लाखों के आभूषण ले उड़े। परिजनों को इसकी जानकारी सुबह हुई। मरदह थानाध्यक्ष ने शनिवार को मौका मुआयना किया। चार वर्ष पहले भी इनके घर लाखों की चोरी हुई थी, जिसका अभी तक पर्दाफाश नहीं हो सका।
अनुराग सिंह का पैतृक आवास मटेहूं में है। यहां उनके पिता उपेंद्रनाथ सिंह रहते हैं। वह एक प्रतिष्ठित व्यवसाई हैं। शुक्रवार की रात वह मकान के अंदर कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान चोर चहारदीवारी फांदकर अंदर प्रवेश कर गए। इसके बाद कमरे का ग्रिल काटकर उसके अंदर रखे रंगीन टीवी व आल्मारी तोड़कर 50 हजार नगदी सहित चार लाख के आभूषण ले उड़े। सुबह कमरे का ग्रिल कटा देखकर चोरी की जानकारी हुई। थानाध्यक्ष कमलेश पाल ने भरोसा दिया कि चोरी का शीघ्र ही पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
 
 '