कृषक एक्सप्रेस व चौरी-चौरा एक्सप्रेस यात्रियों की सेवा को रहेगी सुलभ
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जखनियां, दुल्लहपुर स्टेशन से लखनऊ से वाराणसी व कानपुर तक की यात्रा करने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा कृषक एक्सप्रेस व चौरीचौरा एक्सप्रेस का संचालन 12 सितंबर शनिवार से प्रारंभ कर दिया जाएगा।
लेकिन उक्त दोनों ट्रेनें रेल मंत्रालय द्वारा निर्धारित तिथि 12 सितंबर को संचालित होने के बाद स्थानीय स्टेशन पर 13 सितंबर को ही पहुंचेगी। ऐसे में स्थानीय यात्रियों को इन ट्रेनों का लाभ 13 सितंबर रविवार से ही प्राप्त हो सकेगा। सबसे बड़ी व ध्यान देने वाली बात यह होगी कि उक्त दोनों ट्रेनों में केवल आरक्षित टिकट पर ही यात्रा संभव हो सकेगा। साधारण श्रेणी के टिकट पर कोई भी यात्री प्लेटफार्म पर प्रवेश नहीं कर पाएगा।
ऐसे में यात्रियों को पूर्व से ही अपना टिकट बुक करा लेना ही उचित साबित होगा। जानकारी देते हुए श्रीराम जायसवाल “क्षेत्रीय रेल यात्री परामर्शदात्री समिति सदस्य पूर्वोत्तर रेलवे” विशेष हित रेल मंत्रालय ने बताया कि लखनऊ से चलकर वाराणसी सीटी को जाने वाली कृषक एक्सप्रेस खासतौर पर भटनी से वाराणसी तक की यात्रा करने के लिए कृषक एक्सप्रेस काफी मुफीद साबित होती है, जो फिलहाल दिन के समय दुल्लहपुर जखनियां रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली एकमात्र ट्रेन है।
ऐसे में यात्रियों की सहूलियत के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने उक्त ट्रेन में चेयर कार/द्वितीय श्रेणी की सात व शयनयान की आठ बोगियां उपलब्ध करा रखी हैं। जिन पर आप पूर्व से टिकट बुक कर यात्रा कर सकेंगे। ऐसे में यात्रा करने वाले यात्री मोबाइल व अन्य ऑनलाइन माध्यमों से अपना टिकट आरक्षण पूर्व में करा लें तभी में यात्रा कर सकेंगे। उक्त ट्रेनों में यात्रा करने के लिए कोविड के नियमों का पूर्ण पालन करना होगा। ऐसे में स्टेशन पर अपनी यात्रा से लगभग 90 मिनट पहले पहुंचना ही श्रेयस्कर साबित होगा क्योंकि यात्रा से पूर्व सभी यात्रियों का थर्मल स्क्रीनिंग व अन्य आवश्यक जांच रेलवे स्टेशन पर किया जायेगा।