Today Breaking News

फ्लाइट से सफर करने जा रहे हो तो जान लीजिए यह नियम, किस एयरपोर्ट पर क्या है जरूरी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. यदि घरेलू उड़ान से कहीं जा रहे हैं तो उस राज्य के नियम और शर्तों को जरूर जान लें। उदाहरण के लिए चेन्नई के लिए ई पास जरूरी है। इसी तरह इन्दौर, चंडीगढ़ या कोलकाता जाने पर राज्य की ऐप डाउनलोड करनी होगी। विमान यात्रा के लिए सभी यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप तो अनिवार्य रूप से मोबाइल में डाउनलोड रखनी है। इसके अलावा राज्यों की विमान यात्रियों के लिए क्या शर्तें हैं यह खुद देख सकते हैं।
रायपुर    
एयरपोर्ट पर उतरने के बाद हेल्थ स्क्रीनिंग होगी। लक्षण वाले यात्रियों को संस्थागत क्वारंटीन होगना होगा। बिना लक्षण वाले यात्रियों को 14 दिन होम क्वारंटीन रहना होगा। ई पास की आवश्यकता नहीं।

भोपाल
एयरपोर्ट पर ही हेल्थ स्क्रीनिंग। लक्षण मिलने पर कोविड टेस्ट। जब तक रिपोर्ट निगेटिव नहीं आती तब तक संस्थागत क्वारंटीन रहना होगा। पॉजिटिव आने पर कोविड केयर भेजा जाएगा। निगेटिव आए तो होम क्वारंटीन की जरूरत नहीं। बिजिनेस और कार्पोरेट यात्री को क्वारंटीन नहीं।

अहमदाबाद
एयरपोर्ट पर हेल्थ स्क्रीनिंग। घरेलू यात्री जिनके कोई लक्षण नहीं हैं उनको क्वारंटीन नहीं करेंगे। यात्रियों को खुद अपने स्वास्थ्य की 14 दिन निगरानी रखनी होगी। जिनको सूरत जाना है उनको ऑनलाइन नोवल कोरोना सेल्फ रिपोर्टिंग फार्म भरना होगा। इसके बाद एसएमसी कोविड ट्रैकर ऐप डाउनलोड करनी होगी। ऑनलाइन फार्म के लिए-  https://www.suratmunicipal.gov.in/EServices/Covid19SelfReporting पर जाएं। यहीं से ऐप डानलोड करें।

दिल्ली
घरेलू उड़ान के सभी यात्रियों के लिए सात दिन होम क्वारंटीन जरूरी। एयरपोर्ट पर ही हेल्थ स्क्रीनिंग होगी। संसदीय और सरकारी सेवाओं से जुड़े लोगों कर्मचारियों को होम क्वारंटीन से छूट।

मुम्बई
एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग। यात्रियों को 14 दिन होम क्वारंटीन रहना होगा। जिन यात्रियों को सात दिन के भीतर मुम्बई से बाहर या वापस जाना है उनके लिए क्वारंटीन जरूरी नहीं। टिकट होना जरूरी। क्वारंटीन से छूट के लिए टिकट के साथ इस लिंक https://portal.mcgm.gov.in/irj/go/km/docs/documents/QuarantineExemption/pax.html पर जाएं।

बंगलुरु
एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग। लक्षण मिलने पर आगे की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

पुणे
एयरपोर्ट पर ही स्क्रीनिंग होगी। इसके बाद 14 दिन होम क्वारंटीन जरूरी। जिनको पुणे से बाहर सात दिनों के भीतर जाना है उनको होम क्वारंटीन से छूट लेकिन तय अवधि के भीतर वापसी या आगे की यात्रा का टिकट दिखाना होगा। अराइवल पर स्वास्थ्य संबंधित घोषणापत्र देना होगा।

कोलकाता
एयरपोर्ट पर ही स्क्रीनिंग। लक्षण मिलने पर नजदीकी कोविड सेंटर पर टेस्ट होगा। 14 दिन के लिए यात्रियों को खुद की निगरानी करनी होगी। क्वारंटीन के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद स्वास्थ्य टीम तय करेगी। यात्रियों को स्वास्थ्य संबंधित घोषणापत्र भरना होगा। इसके लिए संधाने ऐप की मदद लेनी होगी। ऐप के लिए  http://74.50.58.66/systems/Sandhane/1.2/Sandhane_Gen.apk पर जाएं।

इन्दौर
एयरपोर्ट पर ही स्क्रीनिंग होगी। सभी यात्रियों को पहले ही इन्दौर 311 ऐप डाउनलोड कर पंजीकरण करना होगा। यदि यात्री को कोई लक्षण है तो घोषणापत्र देकर 14 दिन होम क्वारंटीन रहना होगा। इन्दौर 311 ऐप पर 14 दिन तक अपने स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी। यदि बिजिनेस के लिए यात्रा है और तीन दिन से कम रुकना है तो कोई शर्त नहीं। बस स्थानीय प्रशासन को जानकारी देनी होगी।

देहरादून
एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग। रैंडम आधार पर कोविड टेस्ट भी हो सकता है। जो लोग ऐसे शहरों से आ रहे हैं जहां कोविड संक्रमण अधिक है उनको सात दिन के लिए संस्थागत क्वारंटीन अनिवार्य। गभर्वती महिलाओं, गंभीर रूप से बीमार, वरिष्ठ नागरिकों या 10 साल से छोटे बच्चों के साथ आने वालों को संस्थागत क्वारंटीन की जगह होम क्वारंटीन की छूट। जो ऐसे शहरों से आए जहां संक्रमण अधिक नहीं उनको 14 दिन होम क्वारंटीन रहना होगा। इसके अलावा आईसीएमआर अधिकृत लैब से जिन यात्रियों ने कोविड टेस्ट कराया, रिपोर्ट निगेटिव है उन पर कोई प्रतिबंध नहीं। अपनी रिपोर्ट इस वेबसाइट  http://smartcitydehradun.uk.gov.in/ पर दर्ज कराएं।

चंडीगढ़
एयरपोर्ट पर हेल्थ स्क्रीनिंग। रैंडम आधार पर कोविड टेस्ट हो सकता है। पॉजिटिव आए यात्री को आइसोलेशन सेंटर भेजा जाएगा। बाकी सामान्य बिना लक्षण वाले यात्रियों को 14 दिन होम क्वारंटीन रहना होगा। बिजिनेस या कार्पोरेट यात्री के लिए कोई रोक नहीं। एयरपोर्ट पर ही यात्रियों को घोषणापत्र भरना होगा। स्क्रीनिंग टीम के निर्देश पर कोविड टेस्ट कराना होगा। सभी यात्रियों को कोवा पंजाब ऐप यात्रा से पहले डाउनलोड कर रजिस्टर करना होगा।

चेन्नई
सभी यात्रियों को यात्रा से पहले तमिलनाडु सरकार की वेबसाइट पर ई पास के लिए आवेदन करना होगा। एयरपोर्ट पर ही स्क्रीनिंग होगी। महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली से आ रहे यात्रियों को कोविड टेस्ट कराना होगा। इसके अलावा स्क्रीनिंग टीम यदि कहती है तो कोविड टेस्ट कराना होगा। तमिलनाडु में ही कहीं जाना है तो भी कोविड टेस्ट कराना होगा। किसी भी राज्य से आ रहे हैं 14 दिन होम क्वारंटीन जरूरी। लक्षण हैं तो संस्थागत क्वारंटीन होना होगा। जो यात्री बिजनेस या कार्पोरेट सिलसिले में आए हैं और 48 घंटे में वापस या कहीं और जाना है उनके लिए होम क्वारंटीन नहीं। वापसी का टिकट दिखाना होगा। ई पास के लिए वेबसाइट https://tnepass.tnega.org/ पर जाएं।

पटना
एयरपोर्ट पर ही स्क्रीनिंग होगी। क्वारंटीन रहने की कोई शर्त नहीं।

जयपुर
एयरपोर्ट पर ही स्क्रीनिंग होगी। लक्षण वाले सभी यात्रियों का कोविड टेस्ट होगा। 14 दिन सभी यात्रियों को होम क्वारंटीन रहना होगा। लक्षण वाले यात्री को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र भेजा जाएगा। सभी यात्रियों को अराइवल पर घोषणा पत्र भरना होगा।
'