एक्शन में यूपी पुलिस, जय वाजपेयी, मुख़्तार अंसारी सहित 27 बदमाशों की संपत्ति होगी जब्त, 15 दिन चलेगा ऑपरेशन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, कानपुर. उत्तर प्रदेश की पुलिस एक्शन मोड में है। बदमाशों और माफियाओं की अब शामत आ गई है। अपराध कर धन अर्जित करने वाले गुंडों के खिलाफ यूपी पुलिस पूरे प्रदेश में कार्रवाई कर रही है। अब इसी तरह का अभियान कानपुर क्षेत्र में चलेगा। कानपुर आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि जय वाजपेयी सहित 27 माफिया-बदमाशों की संपत्ति जब्त की जाएगी।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मोहित अग्रवाल ने कहा कि 15 दिनों का अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान माफियाओं को चिन्हित किया जा रहा है, जिन्होंने अपराध कर के बड़े स्तर पर धन और संपत्ति अर्जित की है। ऐसे 27 माफियाओं को कानपुर रेंज में चिन्हित किया गया है। कानूनी परीक्षण करके इनती संपत्ति जब्त की जाएगी।
Twenty-seven mafias & criminals (including Kanpur encounter case accused Jay Vajpayee) have been identified who accumulated huge wealth by means of crime. We've prepared a report on their wealth which will be seized following legal verification: Kanpur Range IG Mohit Agrawal pic.twitter.com/0C35vBV051
— ANI UP (@ANINewsUP) September 2, 2020
बता दें कि पिछले कुछ समय से उत्तर प्रदेश की पुलिस माफिया और बदमाशों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है। इतना ही नहीं, राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल कर अवैध निर्माण करने वालों पर भी सरकारी बुलडोजर चल रहा है। बाहुबली मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद के अवैध कब्जों पर भी सरकार के आदेश के बाद कार्रवाई की जा चुकी है। अब यूपी पुलिस अपराध का रास्ता अख्तियार कर काली कमाई करने वालों के खिलाफ भी सख्ती से कार्रवाई करने जा रही है।
दूसरी तरफ, एनकाउंटर में मारे गए विकास दुबे के खास गुर्गे जय वाजपेई की लगभग 37 करोड़ की 11 संपत्तियों को कुर्क करने की तैयारी शुरू हो गई है। उसके घर पर कुर्की का नोटिस पहले ही चिपका दिया गया है। अब जय के फरार तीनों भाइयों के घर के बाहर पुलिस ने मुनादी बजवाई। तीनों को हाजिर होने के लिए दो हफ्ते का समय दिया गया है। सरेंडर न करने पर मकान की कुर्की की जाएगी।