Today Breaking News

वाराणसी में महाराष्ट्र सरकार व संजय राउत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी में बुधवार सुबह 11 बजे गीतामंदिर पर प्रणाम् वन्देमातरम् समिति द्वारा अध्यक्ष अनुप जायसवाल के नेतृत्व में मुम्बई मे कंगना रनौत के आफिस के ध्वस्तीकरण के विरोध में महाराष्ट्र सरकार व संजय राउत व अबू आजमी का विरोध करते हुए कंगना रनौत का समर्थन करते हुए मार्च निकाला।
किन्नरों ने संजय राउत व अबुआजमी के तस्वीरों को जुते मार कर विरोध जताया। सभा में लोगों ने कहा कि जिस तरह से महाराष्ट्र सरकार सच कि आवाज को दबने का काम कर रही हैं देश उसे समझ चुका है।हाइकोर्ट के स्टेऑर्डर के बाद भी जिस तरह से न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई वो निन्दनीय है। सभा में लोगों नारे लगाए संजय 'राउत व अबुआजमी मुर्दाबाद, कंगना तूम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है।'

उन्होंने नारे लगाते हुए महाराष्ट्र सरकार व संजय राउत, अबुआजमी पर कार्यवाही की मांग की। कार्यक्रम का नेतृत्व अनुप जायसवाल संचालन ओमप्रकाश यादव बाबू धन्यवाद सोमनाथ विश्वकर्मा ने किया।कार्यक्रम में मुख्यरूप से कन्हैया सेठ, चन्द्रनाथ मुखर्जी, मनीष चौरसिया, अनुप गुप्ता, जयकिशन जायसवाल, प्रदीप जायसवाल,धीरेन्द्र शर्मा, चन्द्रविजय सिंह,शुभम सिंह, सोमनाथ यादव,मंगलेश जायसवाल, चंदन केशरी,मेरेलाल,शांतानु केशरी, प्रकाश केशरी, आदि उपस्थित थे।
'