Today Breaking News

गाजीपुर: 15 सौ शिक्षकों के शैक्षिक दस्तावेजों की जांच शुरू

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. राजकीय व सहायता प्राप्त सहित संस्कृत विद्यालयों के 1500 शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच शुरू हो गई है। शिक्षकों के शैक्षिक अभिलेख संबंधित बोर्ड को भेज दिए गए है। वहीं आधार कार्ड व पैन कार्ड की जांच विभाग की ओर से कराई जा रही है। वहीं इसमें कई शिक्षकों के आधार कार्ड व पैन कार्ड में खामियां मिलने की संभावना जताई जा रही है। दरअसल बहुचर्चित तथाकथित शिक्षिका अनामिका शुक्ला की नियुक्ति प्रकरण को देखते हुए शासन के निर्देश पर शिक्षकों के चयन प्रक्रिया व दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
शासन के निर्देश पर राजकीय के 121, सहायता प्राप्त विद्यालयों के 939 व संस्कृत विद्यालयों के 440 अध्यापकों के शैक्षिक दस्तावेजों व आधार कार्ड, पैन कार्ड की जांच की जा रहीं है। सभी अध्यापकों के शैक्षिक दस्तावेजों को मानव संपदा के पोर्टल पर अपलोड भी कर दिए गए है। दस्तावेजों के जांच शुरू होते ही शिक्षकों में हडकंप मचा हुआ है। वहीं विभाग में तैनात कर्मचारियों के दस्तावेजों की जांच भी कराई जाएगी। डीआईओएस डा. ओपी राय ने बताया कि सभी शिक्षकों के शैक्षिक दस्तावेजों की जांच के लिए संबंधित बोर्ड को भेज दिया गया है। खामियां मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। विभागीय कर्मचारियों द्वारा शिक्षकों के आधार कार्ड व पैन कार्ड का सत्यापन कराया जा रहा है।

'