Today Breaking News

उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए 'इन्वेस्ट यूपी' बना रहा नया एक्शन प्लान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. कोरोना काल की चुनौतियों के बीच अब दीर्घकालीन निवेश लाने की तैयारी है। इसके लिए देश व विदेश की कंपनियों को निवेश के लिए आमंत्रित किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नवगठित इन्वेस्ट यूपी ने निवेश लाने के लिए पूरी कार्य योजना तैयार की है। इस कार्य योजना पर अमल के लिए  एक सलाहकार कंपनी की विशेष सेवाएं ली जाएंगी। कंपनी चयन का काम भी शुरू हो गया है।
मुख्यमंत्री अब जल्द उद्योग बंधु के कामों व अब तक हुए निवेश की प्रगति की समीक्षा करने जा रहे हैं। उद्योग बंधु ने इन्वेस्ट इंडिया के नए नाम व व्यापक कार्य क्षेत्र विस्तार के साथ अपना काम शुरू कर दिया है। पहले चरण में राज्य के मौजूदा निवेश परिदृश्य व अब तक हुई निवेश गतिविधियों की समीक्षा होगी। दूसरे राज्यों में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए जो बेहतर कार्ययोजना सामने आई हैं, उन्हें चिन्हित कर यूपी में लागू किया जाएगा।

बदले हालात में कोरोना संक्रमण की मुश्किलों के बीच उद्योगों व निवेशकों के सामने आए संकट का विस्तृत अध्ययन कर उसका समाधान भी निकाला जाएगा। इन सब कामों के लिए सलाहकार कंपनी अपनी दक्षता के साथ काम करेगी।

इंटरनेशनल लेवल पर यूपी को शोकेस किया जाएगा
-अब तक बनी सेक्टरवार नीतियों का समग्र अध्ययन कर जरूरी बदलाव होगा
-आनलाइन इन्सेंटिव मैनेजमेंट प्रणाली की नियमित समीक्षा होगी
-ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट कराने के लिए उसका  विचार, विकास, डिजाइन जल्द तय होगा
-एमओयू हस्ताक्षरित होने के बाद उसमें आ रही बाधाओं को दूर किया  जाएगा
-समिट के बाद फालोअप एक्शन प्लान बनेगा, एमओयू के बाद आ रही बाधाओं को चिन्हित कर उन्हें दूर करना।
-सतत विकास के लक्ष्य 2031 के औद्योगिक विकास के लिए टारगेट पाने के लिए रणनीति व कार्ययोजना बनेगी।

यह कंपनियां सलाहकार की रेस में
-इगिस इंडिया कंसलटिंग  इंजीनियरिंग 
-केपीएमजी एडवाइजरी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड
-एर्नेस्ट एंड यंग
-ग्रांट थार्नटन इंडिया
-मधु इंडिया इंटरनेशनल लाइजन
-पीडब्ल्यूसी
-आर्थर डी लिटिल

'