थाने के अंदर वर्दी में दारोगा पी रहा था बीयर, DIG तक पहुंचा वायरल वीडियो और फिर...
गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. प्रयागराज में एक दाराेगा वर्दी में थाने के अंदर बीयर पी रहा था। किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पुलिस के आला-अधिकारियों तक यह वीडियो पहुंचा तो आनन-फानन में इसकी जांच कराई गई। मामला सही पाए जाने के बाद डीआईजी ने दारोगा को सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के शंकरगढ़ थाने में तैनात दारोगा रजनीश सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में दरोगा थाना परिषद के पीछे के हिस्से में बीयर पीते हुए नजर आ रहा है। बताया जा रहा है यह वीडियो दारोगा के किसी साथ के ही आदमी ने बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। धीरे-धीरे यह वीडियो पुलिस के आला-अधिकारियों के पास भी पहुंचा गया। सूत्रों के अनुसार यह वीडियो लखनऊ में मौजूद बड़े अधिकारियों ने भी देखा। वहीं देर रात इसकी जानकारी डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी को भी हुई। जानकारी मिलते ही डीआईजी ने दरोगा रजनीश सिंह को निलंबित कर दिया। साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच का भी आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि वर्दी पहनकर बीयर पी रहे दरोगा की इस हरकत पर पुलिस अफसरों ने उसे जमकर फटकार भी लगाई।