खुशखबरी: दशहरा-दिवाली को लेकर भारतीय रेलवे का ऐलान, चलाएगा 100 और ट्रेन
रेलवे भी अनलॉक 4.0 को लेकर अपना प्लान तैयार कर रहा है. रेलवे अभी 230 एक्सप्रेस ट्रेन चला रही है जिनमें 30 राजधानी भी शामिल हैं.
गाजीपुर न्यूज़ टीम, भारतीय रेलवे ने फेस्टिव सीजन के लिए तैयारी कर ली है. जल्द ही करीब 100 और ट्रेनें चलाने की योजना है. दशहरा-दिवाली को देखते हुए रेलवे जल्द ही इसका ऐलान कर सकता है. देश भर में अनलॉक 4.0 आज से शुरू हो गया है. रेलवे भी अनलॉक 4.0 को लेकर अपना प्लान तैयार कर रहा है. रेलवे अभी 230 एक्सप्रेस ट्रेन चला रही है जिनमें 30 राजधानी भी शामिल हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रेल मंत्रालय ने गृह मंत्रालय से 100 नई ट्रेन चलाने की अनुमति मांगी है. रेलवे जीरो-बेस्ड टाइम टेबल जारी करेगा तो इन ट्रेनों के समय में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. साथ ही एक राज्य से दूसरे राज्य में चलाई जाने वाली इन ट्रेनों को लेकर राज्य सरकारों से भी अनुमति मांगी जाएगी.
100 स्पेशल ट्रेन चलेंगी
दशहरा और दीवाली जैसे त्योहार के मद्देनजर 100 स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा सकता है. इसके साथ ही राज्य के अंदर भी कुछ ट्रेनें शुरू की जा सकती हैं. इन सभी को 'स्पेशल ट्रेन' की तरह चलाया जा रहा है. जिन 100 ट्रेनों को चलाने की तैयारी है, उन्हें भी 'स्पेशल' कैटेगरी में ही रखा जाएगा. रेल मंत्रालय ने पहले ही इशारा दिया था कि चरणबद्ध तरीके से ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा.
1.78 करोड़ से ज्यादा टिकट रद्द
कोरोना वायरस महामारी के चलते रेलवे मार्च से अब तक 1.78 करोड़ से ज्यादा टिकट रद्द कर चुका है. यात्रियों को 2,727 करोड़ रुपए का रिफंड किया गया है. रेलवे ने पहली बार टिकट बुकिंग से जितनी आमदनी की उससे ज्यादा रकम रिफंड की है.
22 मार्च से बंद है रेलवे का संचालन
देशभर में 22 मार्च 2020 से पैसेंजर ट्रेन, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन बंद है. यह पहला मौका है जब देश में रेल सेवाएं रोकी गई हैं. हालांकि, देश में जहां तहां फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए 1 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं. 12 मई से राजधानी के मार्ग पर कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं और फिर 1 जून से 100 जोड़ी ट्रेनें शुरू की गई थीं.