Today Breaking News

ट्रेनों में अब टीटीई भी उपलब्ध कराएंगे बर्थ, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, मुरादाबाद. कोविड स्पेशल ट्रेनों में अब टीटीई बर्थ उपलब्ध कराने के साथ बिना टिकट यात्री से जुर्माना भी वसूल करेंगे। यह व्यवस्था 12 सितंबर से लागू हो जाएगी। खाली बर्थ की जानकारी के लिए स्टेशन पर तैनात टीटीई से यात्री को संपर्क करना पड़ेगा।
अनलॉक होने के बाद एक जून से देश भर में मात्र सौ कोविड स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया। इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों व ड्यूटी पर तैनात टीटीई को कोरोना से बचाने के लिए रेलवे ने नियम बनाए हैं। इसके तहत कंफर्म आरक्षण टिकट वाले यात्री ही सफर कर पाएंगे। वेटिंग व आरएसी टिकट वालों को प्लेटफार्म पर नहीं आने दिया जाएगा। इस नियम के पालन करने के लिए रेल प्रशासन ने व्यवस्था की है। 

ट्रेन में तैनात टीटीई को किसी प्रकार की रसीद बनाने पर रोक लगा दी गई है। खाली बर्थ होने के बाद भी टीटीई अन्य यात्री को बर्थ आवंटित नहीं कर सकते हैं। बड़ी संख्या में यात्री कंफर्म टिकट होने के बावजूद कोरोना के डर से अंतिम समय में सफर न करने का फैसला ले लेते हैं। प्रत्येक दिन एक ट्रेन में औसतन 30 यात्री कंफर्म टिकट होने के बाद भी सफर नहीं करते। कम्प्यूटर सिस्टम में इसकी सूचना नहीं होने से अगले स्टेशन के वेटिंग टिकिट वाले यात्री को बर्थ नहीं मिली पाती है। गंतव्य तक ट्रेन में यह बर्थ खाली ही जाती है।

रेलवे ऐसे खाली बर्थ को ट्रेन में आवंटित करने का आदेश देने जा रहा है। 12 सितंबर से टीटीई यात्रियों को खाली बर्थ आवंटित कर सकेंगे और बिना टिकट यात्री से जुर्माना भी वसूलेंगे। अगले स्टेशन पर कार्यरत टीटीई मोबाइल द्वारा ट्रेन में ड्यूटी करने वाले टीटीई से खाली बर्थ होने की जानकारी करेंगे। खाली बर्थ होने पर यात्री की जांच करने के बाद उसे प्लेटफार्म पर जाने देंगे। ट्रेन पर तैनात टीटीई यात्री से किराया लेकर बर्थ आवंटित कर देगा। ट्रेन में सफर करने वाले जनरल या स्लीपर क्लास के यात्रियों को टीटीई के पास शेष किराया देकर टिकट को एसी कोच में अपडेट कराने की सुविधा भी मिलेगी। सहायक वाणिज्य प्रबंधक नरेश बताया कि कंफर्म टिकट होने केे बावजूद कुछ यात्री ट्रेनों में सवार नहीं होते हैं, जिससे बर्थ खाली रह जाती हैं। अब ट्रेन में तैनात टीटीई खाली बर्थ यात्री को आवंटित कर सकेंगे।

'