गाजीपुर: 2334 बच्चों ने छोड़ी पालीटेक्निक की संयुक्त प्रवेश परीक्षा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पालीटेक्निक की संयुक्त प्रवेश परीक्षा शनिवार को सकुशल संपन्न हो गई। इस दौरान कुल 2334 बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी। जिले में बनाए गए 20 परीक्षा केंद्रों पर कुल 8781 बच्चे पंजीकृत थे। पहली पाली में 8181 में से 6068 और दूसरी पाली में 630 में से 364 ने परीक्षा दी। इस दौरान जोनल मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारी परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करते रहे।
सुबह नौ से 12 और दोपहर ढा़ई से साढ़े पांच बजे तक दोनों पालियों में हुई यह परीक्षा प्रशासन के लिए काफी चुनौतीपूर्ण थी लेकिन कहीं कोई समस्या नहीं आयी। कोरोना प्रोटोकाल का पालन परीक्षाíथयों से कराया गया। परीक्षा केंद्रों में थर्मल स्कैंनिग करने के बाद ही प्रवेश दिया गया। मास्क व सैनिटाइजर सभी के लिए अनिवार्य था। सीटिग प्लान भी दो गज की दूरी को ध्यान में रखकर तैयार किया गया था। दोपहर की परीक्षा संपन्न होने के बाद गेट के बाहर महुआबाग व मिश्रबाजार में थोड़ी जाम की स्थिति पैदा हुई लेकिन पुलिस ने कुछ ही देर में संभाल लिया। राजकीय पालीटेक्निक के प्रधानाचार्य नदंलाल राम ने बताया कि परीक्षा के सकुशल संपन्न होने से सभी ने राहत की सांस ली।