मुम्बई जाने वाले रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, मुम्बई के लिए 28 से चलेंगी कई और स्पेशल ट्रेनें
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. मुम्बई जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। पूर्वोत्तर रेलवे मुम्बई के लिए तीन और स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। 28 सितंबर से चलने वाले ट्रेनों के संचालन के लिए रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है।
पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पीके सिंह ने बताया कि मुंबई के लिए पूर्व से चलाई जा रही ट्रेनों के अतिरिक्त तीन और ट्रेनें चलेंगी। ये ट्रेनें गोरखपुर से चलकर लखनऊ के रास्ते मुम्बई के बीच आवागमन करेंगी। ट्रेनों में आरक्षण 26 सितंबर से शुरू होगा।
-पहली ट्रेन नंबर 05063 गोरखपुर एलटीटी साप्ताहिक ट्रेन 28 सितंबर से हर सोमवार को गोरखपुर से तड़के साढ़े पांच बजे चलकर उसी दिन दोपहर 2:20 बजे लखनऊ जंक्शन और अगले दिन शाम चार बजे एलटीटी पहुंचेगी। वापसी में 05064 हर मंगलवार को एलटीटी से शाम 5:50 बजे चलकर अगले दिन शाम 7:55 बजे लखनऊ व तड़के 4:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
-दूसरी ट्रेन नंबर 05065 गोरखपुर से 29 सितंबर से हर मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को तड़के 5:30 बजे चलकर लखनऊ 14:20 बजे तथा अगले दिन शाम 4:20 बजे पनवेल पहुंचेगी। वापसी में 05066 पनवेल से सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, व शनिवार को शाम 5:50 बजे चलकर अगले दिन शाम 7:55 बजे लखनऊ व तड़के 4:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
-तीसरी ट्रेन नंबर 05067 गोरखपुर से साप्ताहिक ट्रेन 30 सितंबर से तड़के 5:30 बजे रवाना होकर लखनऊ दोपहर 2:20 बजे व अगले दिन शाम 7:10 बजे बांद्रा टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी में 05068 बांद्रा से सप्ताहिक ट्रेन 2 अक्टूबर शुक्रवार को रात 12:20 बजे रवाना होकर सुबह 9:35 बजे लखनऊ व शाम 5:35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।