Today Breaking News

सोने की कीमतों में जारी गिरावट थमी, जानें ताजा भाव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. Gold Price Today 4th September 2020:  सोने-चांदी के हाजिर भाव में दो दिन से जारी गिरावट आज थम गई। शुक्रवार यानी आज देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 51000 के ऊपर खुला। हालांकि चांदी की हालत आज सुबह कमजोर रही। बाद में चांदी ने वापसी की और 44 रुपये प्रति किलो चढ़कर 64437 रुपये पर बंद हुई। गुरुवार के मुकाबले गोल्ड आज 165 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 51092 रुपये पर खुला और 179 रुपये तेज होकर 51106 के स्तर पर बंद हुआ।  

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 4 सितंबर 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे...

4 सितंबर का फाइनल रेट
धातु4 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)3 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)
रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट)5110650927179
Gold 995 (23 कैरेट)5090150723178
Gold 916 (22 कैरेट)4681346649164
Gold 750 (18 कैरेट)3833038195135
Gold 585 ( 14 कैरेट)2989729792105
Silver 99964437 Rs/Kg64393 Rs/Kg44 Rs/Kg


अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.36प्रतिशत बढ़कर 1937.56 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अमेरिकी सोना वायदा 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 1935.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। वैश्विक बाजार में चांदी हाजिर 0.58 फीसद की बढ़त के साथ 26.78 डॉलर प्रति औंस बोली गई। घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सोना 0.22 प्रतिशत की बढ़त लेकर 50857 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना मिनी 0.23 प्रतिशत बढ़कर 50942 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। इसी तरह से चांदी 0.38 प्रतिशत की बढ़त लेकर 67180 रुपये प्रति किलो और चांदी मिनी 0.37 प्रतिशत चढ़कर 67198 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई।

सुबह का रेट
धातु4 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)3 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)
रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट)5109250927165
Gold 995 (23 कैरेट)5088750723164
Gold 916 (22 कैरेट)4680046649151
Gold 750 (18 कैरेट)3831938195124
Gold 585 ( 14 कैरेट)298892979297
Silver 99963534 Rs/Kg64393 Rs/Kg-859 Rs/Kg

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।


'