Ghazipur: शराबी पति मार रहा था पत्नी को, बेटे को नहीं हुआ बर्दाश्त पिता को मारा और हो गई मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के वीरभानपुर गांव में घरेलू विवाद में नाबालिग पुत्र ने पिता की हत्या कर शव आंगन में दफना दिया। रविवार को दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने जानकारी पुलिस को दी। रात करीब दस बजे पुलिस ने शव बाहर निकाल कर कब्जे में ले लिया। आरोपी पुत्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
वीरभानपुर के रहने वाले रामअशीष मिश्रा (46) अक्सर शराब पीकर घर आते थे। 26 सितंबर को इसी को लेकर घर में विवाद हो गया। उस दौरान रामअशीष ने पत्नी की पिटाई कर दी थी। इससे गुस्साए नाबालिग पुत्र ने पिता की पिटाई कर दी। इससे उनकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी किसी को न हो, इसके लिए आरोपी ने शव घर के आंगन में ही दफना दिया। रविवार रात तेज दुर्गंध उठने से पड़ोसियों को कुछ शंका हुई। उन्होंने जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बाहर निकलवाकर कब्जे में ले लिया।
थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि पारिवारिक विवाद में पुत्र ने पिता की हत्या कर दी। मामले की छानबीन की जा रही है। आरोपी को हिरासत में लिया गया है।