Today Breaking News

गाजीपुर: ट्रक से कुचलकर युवक की मौत, बुझ गया घर का इकलौता चिराग

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां थाना क्षेत्र के दौदही गांव के पास दिलदारनगर-जमानियां मार्ग पर शुक्रवार की दोपहर ट्रक से कुचलकर बाइक सवार लल्लू सिंह यादव (24) की मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। हादसा स्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई।

गहमर थाना क्षेत्र के गोड़सरा निवासी लल्लू सिंह यादव शुक्रवार की सुबह बाइक से अपने रिश्तेदारी हेतिमपुर में गए थे। वहां से कुछ देर रहकर लौटते समय दौदही गांव के पास दिलदारनगर की ओर से तेज रफ्तार बाइक से टक्कर हो गई। इससे वह अनियंत्रित हो कर सड़क पर गिर पड़े। इस दौरान पीछे से आ रहा ट्रक सिर पर चढ़ते हुए निकल गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया। गोड़सरा गांव में इसकी जानकारी हुई तो लोगों की भीड़ जुट गई। सिर के मांस सड़क पर बिखरे पड़े थे। परिजनों के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन रहा।

बुझ गया घर का इकलौता चिराग
ट्रक से कुचलकर लल्लू की मौत ने परिजनों को पूरी तरह से झकझोर कर रख दिया। इस हादसे में घर का एकलौता चिराग हमेशा के लिए बुझ गया। परिजनों संग अस्पताल पहुंची मां कमली देवी का रो-रो कर बुरा हाल था। वह बार-बार पुत्र का नाम लेकर चीख रहीं थीं। इकलौते पुत्र की मौत से मां कमली देवी पूरी तरह टूट गई। महिलाएं कमली देवी को ढांढस बंधा रहीं थीं। लल्लू अहमदाबाद गुजरात में रहकर पढ़ाई कर रहा था। लॉकडाउन में वह घर आया था। पिता हरेराम झारखंड के साहेबगंज में हवलदार पद पर तैनात हैं।

'