Today Breaking News

गाजीपुर: जांच के आंच से परेशान ग्राम प्रधान संघ ने दिया विकास भवन में धरना, डीएम को सौंपा पत्रक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पंचायत के चुनाव को देखते हुए ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों की जांच कराने की शिकायतों और हो रही जांच से परेशान वर्तमान ग्राम प्रधान अपने मुखिया भयंकर यादव के साथ जिलाधिकारी के दरबार में न्‍याय के लिए गुहार लगायी है। 
भयंकर यादव के नेतृत्‍व में सैकड़ों प्रधानों ने विकास भवन में धरना देते हुए जिलाधिकारी को 12 सूत्रीय पत्रक सौंपा। पत्रक में ग्राम प्रधानों ने जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा उत्पीड़न की व्‍यथा कहते हुए मांग किया है कि डीपीआरओ का स्‍थानांतरण यादव उन्‍हे तत्‍काल कार्य मुक्‍त किया जाये। 

ग्राम पंचायतों में शौचालयों की जांच तुरंत समाप्‍त किया जाये। कायाकल्‍प योजना के तहत किये गये कार्यो का भुगतान आदेश जारी किया जाये। गांव के विकास कार्य मिट्टी, नाली, खडंजा आदि विकास कार्यो से रोक हटायी जाये आदि 12 मांगे प्रधानों ने मांगी है. 

प्रधानों के धरना प्रदर्शन का विकास भवन में चर्चा का विषय बना रहा कि विभागीय जांच से परेशान अब प्रधान धरना-प्रदर्शन पर उतारु हो गये है जबकि प्रधानों द्वारा बनाये गये गांवों में शौचालय खड़ंजा, नाली की हकीकत किसी से छीपी नही है। जब शासन के आदेश पर ग्राम प्रधानों की कलई खुलने लगी तो वह धरना-प्रदर्शन पर उतारु हो गये। चर्चा में इस बात की सबसे ज्‍यादे चर्चा रही कि दो हजार मानदेय पाने वाला प्रधान एक ही कार्य काल में कैसे बोलेरो और स्‍कार्पियो से चलने लगता है।
'