गाजीपुर: 13 अवैध ई-टिकट व 6888 रुपये के साथ दो युवक गिरफ्तार, 143 के तहत गए जेल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर, औड़िहार आरपीएफ प्रभारी नरेश कुमार मीणा एवं सीआइबी के अरविद कुमार यादव ने अपनी टीम के साथ आजमगढ़ में छापेमारी कर दो युवकों को 13 अवैध ई-टिकट व छह हजार 888 रुपये के साथ गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
आजमगढ़ के निजामाबाद थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव निवासी दो भाई अनिल मौर्या व अरविद कुमार मौर्या निजाबाद बाजार में आईआरसीटीसी की साइट पर पर्सनल यूजर आईडी बनाकर तत्काल प्लस साफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रेल टिकटों का अवैध व्यापार करते थे। मुखबिर के जरिए इसका पता चलने पर आरपीएफ प्रभारी व सीआईबी की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर दोनों युवकों अनिल व अरविद को 13 अवैध ई-टिकट एवं छह हजार 888 रुपये के साथ गिरफ्तार किया। आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि ई-टिकट दलालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।