Today Breaking News

गाजीपुर: पटरी पर ट्रक खराब, जंजीर बांधकर रवाना हुई ट्रेनें

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दिलदारनगर बाइपास रोड स्थित रेल फाटक के डाउन लाइन में बुधवार की सुबह 6.29 बजे बिहार को जा रहा गिट्टी लदा ट्रक खराब हो गया। फतेहपुर गांव के युवकों ने ट्रक को धकेल कर पटरी से हटाया। क्रासिग फाटक पर जंजीर लगाकर मेमो स्पेशल ट्रेन को रवाना किया गया। करीब आठ बजे जेसीबी से ट्रक को खींचकर सड़क किनारे किया गया। हालांकि इससे ट्रेनों के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा।

रेल फाटक बंद न होने से मालगाड़ी पांच मिनट गेट सिग्नल के पास खड़ी रही। स्टेशन की सूचना पर जंजीर बांधकर गेटमैन ने मालगाड़ी को रवाना करवाया। इसके बाद ट्रक को रेल पटरी से फतेहपुर गांव के युवकों ने धकेल कर कुछ दूरी पर हटाया लेकिन ट्रक पटरी से कुछ ही दूर पर होने के कारण फाटक बंद नहीं हो पा रहा था। पुन: डाउन लाइन में क्रासिग पर जंजीर लगाकर मेमो ट्रेन को काशन के जरिये आगे की ओर बढ़ाया गया। इसके बाद फतेहपुर गांव के समाजसेवी राकेश यादव द्वारा जेसीबी मंगवाकर ट्रक को पीछे खिचवाकर सड़क किनारे किया गया। मौके पर पहुंचे आरपीएफ कर्मी ट्रक चालक को पकड़ कर थाना ले गए। जुर्माना अदा करने पर चालक छूट गया।

'