Ghazipur: गिरफ्तारी के डर से मुख्तार अंसारी की पत्नी और दोनों साले हुए छूमंतर, करीबी भी दुबके
Ghazipur News Team, Ghazipur. बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी और दोनों साले सरजील व अनवर गैंगस्टर कोर्ट द्वारा गैरजमानती वारंट जारी होने के बाद से ही छूमंतर हो गए हैं। कोतवाली पुलिस उनके ठिकानों पर दबिश तो दे रही है, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है। इतना ही नहीं, जिला प्रशासन की ओर से इनके खिलाफ हो रहे चौतरफा कार्रवाई के डर से उनके करीबी भी दुबके हुए हैं। शासन द्वारा मुख्तार अंसारी ही नहीं, उनकी पत्नी, बेटे व सालों पर भी शिकंजा कसता जा रहा है।
उसके गैंग के सदस्यों के अवैध संपत्तियों की कुर्की, दोनों बेटों उमर और अब्बास पर एफआइआर और इनाम घोषित हो चुका है। पत्नी और दोनों साले भी कानूनी कार्रवाई की जद में हैं। बीते शुक्रवार को मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी और उसके दोनों सालों सरजील रजा और अनवर शहजाद के खिलाफ गैंगस्टर कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया। तीनों फिलहाल फरार चल रहे हैं। वारंट जारी होने के बाद से ही पुलिस इन्हें गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है। इसके अलावा नगर के महुआबाग स्थित गजल होटल के निर्माण में भी अनियमितता मिलने पर उनकी पत्नी व दोनों बेटों अब्बास व उमर अंसारी सहित 12 के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया गया है। शहर कोतवाली में उनकी पत्नी के खिलाफ यह दूसरा मुकदमा है। इसके बाद से ही प्रशासन ने इनके खिलाफ कार्रवाई और तेज कर दी है। गैंगस्टर में कोर्ट द्वारा एनबीडब्ल्यू जारी होने के बाद पुलिस द्वारा ताबड़तोड दबिश भी दी जा रही है।
अब तक कई से हो चुकी है पूछताछ
मुख्तार की पत्नी, सालों व कुछ करीबियों की खोजबीन में पुलिस कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है। कई हिरासत में लिए गए थे हालांकि बाद में इन्हें छोड़ दिया गया। सूत्रों के मुताबिक कुछ लोगों से अहम जानकारियां मिली हैं, जिस पर पुलिस काम कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही यह लोग गिरफ्त में होंगे। कोतवाली पुलिस के अलावा अन्य टीमें भी इनकी तलाश में लगी हुई हैं।