गाजीपुर: जिलाधिकारी ने करीमुद्दीनपुर ग्राम प्रधान का अधिकार सीज किया
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बाराचवर ब्लॉक की ग्राम पंचायत करीमुद्दीनपुर में विकास कार्यों में अनियमितता की जांच रिपोर्ट आने पर जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने ग्राम प्रधान ममता राय के समस्त प्रशासनिक व वित्तीय अधिकार सीज कर दिया है। वहीं संचालन के लिए तीन सदस्यीय समिति चिह्नित करने का निर्देश दिया है।
ग्राम पंचायत में विकास कार्यों की जांच कराने को लेकर गांव के लोगों ने उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की थी। न्यायालय के निर्देश पर गांव में हुए विकास कार्यों की जांच कराई गई। इस दौरान प्रथम ²ष्टया ग्राम पंचायत में आवंटित आवास निर्माण पूर्ण न होने, सोलर लाइट अधिक दर पर क्रय करने तथा शौचालय निर्माण न होने की शिकायत सही पाई गई। प्रथम ²ष्टया दोषी पाए जाने पर जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने ग्राम प्रधान ममता राय ग्राम पंचायत करीमुद्दीनपुर के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित करते हुए उक्त अधिकार तीन सदस्य समिति में निहित किए जाने का आदेश दिया।