गाजीपुर: राजस्थान से आई कच्ची अफीम के टेस्टिग का काम पूरा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बीते जून में राजस्थान से आई 14 हजार 600 कंटेनर कच्ची अफीम की की टेस्टिग का काम पूरा हो चुका है अब उसे प्रोसेसे में लिया जा रहा है। इससे मार्फीन, कोडिन सल्फेट, कोडिन फास्फेट, डायोनीन, कोटारनीन क्लोराइड, नेस्कोफीन, पापावरीन सहित कुल 13 प्रोडक्ट बनाए जाएंगे।
इनका निर्यात अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, थाइलैंड सहित कई देशों में होता है। अफीम फैक्ट्री में आने वाली कच्ची अफीम को सबसे पहले उसकी टेस्टिग की जाती है। टेस्टिग का काम पूरा होने के बाद उसे प्रोसेस में लिया जाता है। कच्ची अफीम से दो प्रकार की प्रक्रिया होती हैं। पहला इससे अल्कोलायड निकाला जाता है।
अल्कोलायड से मार्फीन, कोडिन सल्फेट, कोडिन फास्फेट, डायोनीन, कोटारनीन क्लोराइड, नेस्कोफीन, पापावरीन आदि का उत्पादन बनाया जाता है। वहीं दूसरा कच्ची अफीम से प्रोसेस करके उसका केक और पाउडर बनाया जाता है। इन दोनों उत्पादों का देश-विदेश में निर्यात होता है।
कच्ची अफीम की टेस्टिग का काम पूरा हो चुका है। इसके बाद उत्पाद बनाने का काम शुरू कर दिया गया है।- ओमप्रकाश राय, प्रबंधक, राजकीय क्षारोद कारखाना, गाजीपुर ।