गाजीपुर: पुलिस अधीक्षक ने तीन CO व तीन SI को किया इधर से उधर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने जिले में कानून व्ययस्था को कायम रखने के लिए तीन क्षेत्राधिकारी व तीन एसआई का स्थानांतरण कर दिया है।
महमूद अली क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद को क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा, राजीव द्विवेदी क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा को क्षेत्राधिकारी सैदपुर, महिपाल पाठक क्षेत्राधिकारी सैदपुर को क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद में तैनाती की गयी है। इसी क्रम में अगम दास थानाध्यक्ष सादात को पुलिस लाइन, सूर्यप्रकाश मिश्रा एसआई भ़ुड़कुडा को थानाध्यक्ष सादात बनाया गया है। एसआई नरेंद्र उपाध्याय थाना खानपुर से एसआई भुडकुड़ा में तैनात किया गया है।