Today Breaking News

Ghazipur: अनलॉक नियमों की खूब उड़ रही धज्जियाँ, पुलिस नदारद

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दुकान और अन्य प्रतिष्ठान खुलने के बाद बाजार में रविवार को चौराहों पर पुलिस की व्यवस्था नहीं होने के कारण जाम से लोग जूझते रहे। समस्या के निदान के लिए नगर के व्यापारियों ने सेवराई के उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह के साथ नगर के चेयरमैन दिलदारनगर का ध्यान आकृष्ट कर बाजार में पुलिस की व्यवस्था के साथ वाहनों के आने-जाने का समय निर्धारित करने की मांग की है। 

जानकारी होने पर थाना निरीक्षक प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पांडेय चक्रमण शुरू किया। जहां बिना मास्क व बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गयी। भ्रमण के दौरान पुलिस ने गाइड लाइन के अनुसार दुकान को खोलने के साथ सोशल डिस्टेंसिग बनाए रखने की हिदायद दी। खरीदारों को भी माक्स लगाने को बताया गया। इस समस्या के निदान के लिए चेयरमैन ने आश्वाशन दिया कि अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर इस समस्या का समाधान करने की व्यवस्था की जायेगी।

'