Today Breaking News

गाजीपुर: पैसेंजर ट्रेन चलाने की यात्रियों ने की मांग

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गहमर, दानापुर रेलमंडल के गहमर रेलवे स्टेशन से दैनिक यात्रियों की ओर से कोरोना काल में बंद हुई लोकल ईएमयू पैसेंजर ट्रेनों के संचालन या उसके समकक्ष कोई ट्रेन चलाने की मांग की है। यात्रियों ने बताया कि ईएमयू ट्रेन से सैकड़ों यात्री प्रतिदिन गहमर स्टेशन से पीडीडीयू और वाराणसी समेत विभिन्न स्टेशनों के लिए सफर करते थे। यह सफर किफायती होता था। 
सैकड़ों दैनिक यात्रियों ने एमएसटी बनवा रखीं थीं। मगर कोरोना के चलते इन ट्रेनों को अब बंद कर दिया गया है। इसके चलते दैनिक यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। खासकर वाराणसी इलाज कराने वालों व प्रतिदिन ड्यूटी करने वालों और छात्र-छत्राओं को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। वाराणसी में काम करने वाले लोगों को अपने वेतन का आधे से अधिक हिस्सा बसों के किराए में खर्च करना पड़ रहा है। 

कोरोना के चलते पहले ही कंपनियों ने लोगों का वेतन आधा कर दिया है। यह बेहद गंभीर समस्या है। लोगों ने रेलवे से कम से कम एक ईएमयू ट्रेन चलाने की मांग की है। राजेश शर्मा, बाल्मिकी सिंह, बिमलेश सिंह, लक्ष्मीकांत उपाध्याय, शमीम आदि ने मंडल के डीआरएम सुनील कुमार से मांग किया कि यात्री हित को ध्यान में रखते हुए पीडीडीयू-बक्सर रेल खंड पर भी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाए ताकि गहमर, बारा, करहियां भदौरा सहित क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से यात्री यात्रा कर सके।
'