गाजीपुर: जमानियां पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। जमानियां पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों से दो लोगों को 24-24 सौ शीशी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। बुद्धवार को पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने पुलिस लाइन मनोरंजन कक्ष में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि जौनपुर जनपद के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के नईगंज निवासी शम्भू नाथ यादव काले रंग के स्कार्पियों गाड़ी में सपा का झंडा लगाकर शराब बिहार ले जाकर बेचने जा रहा था तभी मुखबीर की सूचना पर करमहरी के पास घेराबंदी कर दबोच लिया गया।
तलाशी के दौरान एक अवैध असलहा, 24 सौ शीशी अवैध देशी शराब बरामद किया। दूसरी तरफ जमानियां थाने के अभईपुर पुलिस चौकी इंचार्ज राजीव कुमार त्रिपाठी क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे तभी मुखबीर की सूचना पर ढेवड़ी गांव के पास चेकिंग करने लगे तभी एक पिकप गाड़ी पर वाराणसी से प्रकाशित एक अखबार के नाम लिखा हुआ था पिकप अवैध शराब को लाद कर बिहार ले जा रही थी तभी पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। पकड़ा गया अभियुक्त वाराणसी जनपद के लोहता थाना क्षेत्र के धमरिया आजाद गांव निवासी मुहम्मद कासिम है। इसकेपास से 24 सौ शीशी देशी शराब व एक तमंचा बरामद किया गया। टीम में जमानियां कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह, एसआई मंशा राम गुप्ता आदि लोग शामिल थे। पुलिस अधीक्षक ने दोनों मामले में पांच-पांच हजार रुपया देने की घोषणा की।