गाजीपुर: निजीकरण के विरोध में विद्युतकर्मियो द्वारा निकाल रहें मशाल जुलूस को प्रशासन ने रोका
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के आह्वान पर बिजली के निजीकरण के विरोध में सोमवार को लाल दरवाजा पावर हाउस से नारेबाजी करते हुए मशाल जुलूस निकालने पूरा प्रयास किया गया लेकिन प्रशासन ने परमीशन नही दिया। उसके बावजूद भी विद्युत कर्मचारियो ने पावर हाउस से कुछ दूर तक मशाल जुलूस निकालकर प्रधानमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर मुख्य रूप से अधिशासी अभियंता मनीष कुमार, महेंद्र मिश्रा, आदित्य पांडेय, आशीष चौहान, सहायक अभियंता विजय यादव, शत्रुघ्न यादव, अमित कुमार, मिठाईलाल, सत्यनारायण चौरसिया, अवर अभियंता संतोष मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।