Today Breaking News

गाजीपुर: भदौरा क्षेत्र के गांवो में बिजली विभाग व विजिलेंस टीम का संयुक्त छापा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सब डिवीजन दिलदारनगर के अंर्तगत भदौरा फीडर के ग्राम करहिया, पिपरौल,भदौरा गांव में विजली विभाग एवम विजिलेंस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की. 
जिसमें सहायक अभियंता सत्यनारायण चौरसिया ने बताया कि 90 घरों की बिजली जांच हुई जिसमें पुराने कनेक्शनो पर 60 न्यू मीटर लगाया गया एवम बकाया पर 27 ऊभोक्ताओ का विद्युत विछेदन किया गया एवम 3 घरेलू उपभोग कर रहे लोगो पर एफआईआर दर्ज कराया गया वही बकाया पर एक लाख दस हजार वसूल की गई। 

वही दिलदारनगर अवर अभियंता तपस कुमार के नेतृत्व में दिलदारनगर गांव में  20 लोगो की बिजली चेकिंग किया गया जिसमें चोरी से विजली जला रहे 6 लोगो पर विजली चोरी में एफआईआर दर्ज कराया गया तथा 14 लोगो से पचास हजार की बकाया पर वसूली की गई। चेकिंग टीम में मुख्य रूप से विजिलेंस प्रभारी ए0 के0 सिंह,अवर अभियंता विजिलेंस पंकज चौहान, अवर अभियंता गहमर रामप्रवेश चौहान,तपस कुमार,राघवेंद्र सिंह,प्रेम सिंह,जीमटी कपिल गुप्ता,सुपरवाइजर विनय तिवारी आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

'