Today Breaking News

गाजीपुर: वाराणसी व गोरखपुर के लिए ट्रेन चलाने की रेलयात्री महासंघ ने उठाई मांग

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. वैश्विक महामारी कोरोना कॉविड के चलते पिछले 6 माह से बंद हो चुकी स्थानीय ट्रेन सेवा के बाद लगातार चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में अनलॉक की सुविधा बहाल की जा रही है। वहीं वाराणसी भटनी रेलखंड पर लोकल ट्रेन सुविधा की बहाली नहीं किए जाने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 
इसके बाबत रेल मंत्रालय द्वारा नामित जेडआरयूसीसी सदस्य व अखिल भारतीय रेलयात्री महासंघ अध्यक्ष श्रीराम जायसवाल ने पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक गोरखपुर व मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी को पत्र भेजने के साथ ही दूरभाष वार्ता कर गोरखपुर से वाराणसी के मध्य रेल संचालन की पुरजोर मांग किया। रेल यात्रियों के सुविधा के बाबत मांग पत्र के माध्यम से श्री जायसवाल ने अधिकारियों का ध्यानाकृष्ट कराते हुए कहाकि वर्तमान परिस्थिति में जहां धीरे-धीरे पूरे देश में अनलॉक की स्थिति बहाल की जा रही है, वहीं प्रमुख रेल खंडों पर रेल सेवा भी मुहैया कराई गई। 

जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के इस क्षेत्र में आम जनजीवन के लिए संजीवनी का काम करने वाली रेल यातायात पूर्ण रूप से ठप है। जिसकी बहाली ना होने से रेल यात्रियों को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ता है। खासकर स्थानीय क्षेत्र से चिकित्सा व अन्य आवश्यक कार्यों से महानगरों तक की यात्रा करने वालों लोगों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ता है। ऐसे में पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा वाराणसी लखनऊ वाया गोरखपुर “कृषक एक्सप्रेस”, गोरखपुर कानपुर वाया वाराणसी “चौरीचौरा एक्सप्रेस” सहित गोरखपुर वाराणसी, छपरा वाराणसी इंटरसिटी ट्रेनों को तत्काल रुप से संचालित करवाया जाए। 

जिससे लोगों को यातायात की सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि लिखित पत्र भेजने के साथ ही दूरभाष वार्ता होने पर संबंधित अधिकारियों ने बताया कि उनके मांग पत्र को रेल मंत्रालय/ मुख्यालय दिल्ली को भेजा जाएगा क्योंकि वर्तमान परिस्थिति में कोई भी निर्णय दिल्ली स्थित मुख्यालय से ही लिया जा रहा है। बताया गया कि फिलहाल रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय द्वारा भी सहानुभूति पूर्वक विचार करने हेतु एक प्रार्थना पत्र दिल्ली मुख्यालय भेजा जाएगा।
'