Today Breaking News

गाजीपुर: बेकाबू ट्रक ने शहर में मचाया तांडव, कई वाहन क्षतिग्रस्त-कई लोग घायल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर.आज सुबह एक बेकाबू ट्रक ने शहर में खूब तांडव मचाया। नेशनल हाईवे के किनारे खड़े और गुजर रहे कई वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है। 
मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी की तरफ से आ रहा एक ट्रक लंका के आस पास बेकाबू होते हुए बस, टेंपो आदि में जोरदार टक्कर मार दी। इतना ही नहीं तेज रफ्तार से बढ़ रहा इस ट्रक ने आगे बढ़ते हुए सकलेनाबाद क्षेत्र में भी ई-रिक्शा और बाइक सवार को टक्कर मारी और एक पिकअप को धक्का मारते हुए दुर्गा चौक स्थित मंदिर को भी क्षतिग्रस्त कर डाला और थोड़ा आगे बढ़ने के बाद वह सड़क किनारे जाकर फस गया। 

थोड़ी ही देर में लंका से लेकर सकलेनाबाद तक कोहराम मच गया। आनन फानन सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। शहर कोतवाल दिलीप सिंह ने बताया कि अनियंत्रित ट्रक ने कई वाहनों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त किया है। हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए हैं।

'