CBI के फोरेंसिंक एक्सपर्ट भी नहीं खोल पाए ईओ मणिमंजरी के फोन का लॉक, अब इनसे ली जा रही मदद
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ईओ मणि मंजरी राय के मामले को करीब दो महीने का वक़्त बीत चुका है लेकिन अभी तक इसके मुख्य आरोपी फरार चल रहे हैं और उन्होंने हाईकोर्ट की शरण ले ली है. वहीँ दूसरी तरफ अभी तक पुलिस उनका मोबाइल पैटर्न लॉक तक नहीं खोल पाई है. अब डीआईजी आजमगढ़ सुभाष चंद्र दुबे की तरफ से बयान आया है कि उनके फोन का पैटर्न लॉक खोलने में परेशानी आ रही है.
उन्होंने कहा है कि इस काम में पहले लखनऊ के साइबर एक्सपर्ट और सीबीआई के फोरेंसिंक एक्सपर्ट को लगाया गया था. लेकिन बावजूद इसके लॉक नहीं खोला जा सका. डीआईजी आजमगढ़ सुभाष दुबे ने जानकारी दी है कि अब ईओ मणि मंजरी राय के मोबाइल का पैटर्न लॉक खोलने के लिए अहमदाबाद के साइबर एक्सपर्ट से संपर्क किया जा रहा.
उन्होंने आगे कहा कि हालाँकि इस काम में देरी ज़रूर हो गयी है लेकिन इसका ख़ासा ख्याल रखा जा रहा है कि फोन का डाटा सुरक्षित रहे. वह डिलीट ना हो. उन्होंने आगे बताया कि अगर जल्दबाजी की तो ऐसे में वीडियो कॉल डाटा और वाट्सअप डाटा डिलीट हो सकता है.
इसलिए इसमें कोई कोताही नहीं की जा रही है. उन्होंने बताया कि फोन के अलावा और भी के तरह के सबूत जुटाए गए हैं. बहरहाल, उम्मीद है कि फोन का लॉक खुलने के बाद भी और भी कई अहम सुराग मिल सकते हैं, इस मामले में नगर पंचायत मनियर के चेयरमैन गुप्ता भी फरार है. फिलहाल ईओ के ड्राइवर चंदन कुमार को ही गिरफ्तार किया जा चूका है.